facebookmetapixel
Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

Closing Bell: शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गुलजार! Sensex 281 अंक चढ़ा, Nifty 22,122 पर बंद

Share Market Today : Nifty-50 भी 81.55 अंक या 0.37प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,122.25 अंक पर बंद हुआ था।

Last Updated- February 19, 2024 | 4:12 PM IST
Stock market today

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ क्लोज हुआ। फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में तेजी के बाद एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 281.52 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,708.16 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,881.93 के उच्च और 72,308.68 के निचले स्तर तक चला गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 81.55 अंक या 0.37प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,122.25 अंक पर बंद हुआ था।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 2.86 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, आईटीसी, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स समेत 13 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए।

Nifty-50 ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारत की टॉप 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला निफ्टी-50 (Nifty-50) आज लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए 22,157.90 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

NSE में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप (Mcap) आज की रैली में 4.65 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी-50 (Nifty-50) में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच यूरोप के शेयर बाजार में गिरावट रही। वहीं, चीन का स्टॉक मार्किट लूनर न्यू ईयर की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को फिर से खुल गया। राष्ट्रपति दिवस के चलते अमेरिका के शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार नहीं होगा।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 376.26 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 72,426.64 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 72,545.33 के उच्च और 72,218.10 के निचले स्तर तक चला गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 129.95 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,040.70 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - February 19, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट