facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

Share Market Today: सपाट खुले बाजार, सेंसेक्स 73 हजार के स्तर पर, निफ्टी 22000 के पार

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को अपने पिछले बंद भाव 72,790.13 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 72,723.53 पर खुला।

Last Updated- February 28, 2024 | 9:51 AM IST
Market is not worried about Maharashtra results, keeping an eye on policy announcements and global events बाजार को महाराष्ट्र के नतीजों की चिंता नहीं, नीतिगत घोषणाओं और वैश्विक घटनाओं पर टिकी नजर

Share Market Today, 28 February: सपाट खुले बाजार

28 फरवरी को भारतीय सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले हैं। सेंसेक्स 26.42 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 73,121.64 पर और निफ्टी 8.00 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 22,206.30 पर दिख रहा है। लगभग 1519 शेयर बढ़े हैं। 770 शेयर गिरे और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।

टॉप गेनर

भारती एयरटेल

टाटा मोटर्स

टाटा कंज्यूमर

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर 

विप्रो

अपोलो हॉस्पिटल्स

पावर ग्रिड कॉर्प

अल्ट्राटेक सीमेंट

बीपीसीएल

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 22200 के पार ट्रेड कर रहा है।  यानी बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है।

ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो डाओ 96 अंक गिरा, नैस्डैक 59 अंक चढ़ा। डॉलर इंडेक्स की बात करें तो ये 9 दिन गिरने के बाद 103.8 के ऊपर सपाट रहा। FIIs का बात करें तो कैश में लगातार दूसरे दिन 1509 Cr की बिकवाली देखने को मिली।

कल कैसा था बाजार

एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) एक दिन पहले गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को हरे निशान में लौट आया और उतार-चढ़ाव भरे करोकार में चढ़कर बंद हुआ। आईटी शेयरों (IT Stocks) में सोमवार को आई गिरावट के बाद आज तेजी और बैंकिंग शेयरों के मजबूती के चलते बाजार बढ़कर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: बाजार में भाजपा की संभावित जीत का असर दिख चुका है- अचिन गोयल

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को (BSE Sensex Today) अपने पिछले बंद भाव 72,790.13 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 72,723.53 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,660.13 के नीचले और 73,161.30 के इंट्रा-डे हाई लेवल तक गया।

अंत में सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत या 305.09 अंक की बढ़त के साथ 73,095.22 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 के शेयर हरे जबकि शेष 12 के स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 प्रतिशत या 76.30 अंक चढ़कर 22,198.35 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियों के शेयर प्रॉफिट में जबकि 22 गिरावट के साथ बंद हुई।

 

 

First Published - February 28, 2024 | 8:16 AM IST

संबंधित पोस्ट