facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

Share Market Today:  रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, 66 हजारी हुई सेंसेक्स, निफ्टी 19000 के पार

आज सुबह Gift Nifty इंडेक्स की शुरुआत भी अच्छी हुई है। यह 40 अंक बढ़कर 19,770 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Last Updated- July 18, 2023 | 9:55 AM IST

Share Market Today: रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार

18 जुलाई के कारोबार में बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर खुला है। सेंसेक्स 321.48 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 66,911.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 79.20 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 19,790.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग

18 जुलाई को प्री-ओपनिंग सेशन में भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 126.69 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 66,716.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.00 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 19,761.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

भारतीय शेयर बाजार के सोमवार (17 जुलाई) को 66 हजार से अधिक स्तर पर बंद होने के बाद आज यानी मंगलवार को भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। ग्लोबल बाजार से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। आज सुबह Gift Nifty इंडेक्स की शुरुआत भी अच्छी हुई है। यह 40 अंक बढ़कर 19,770 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

एशिया-प्रशांत बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है, क्योंकि निवेशक रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (Reserve Bank of Australia) की जुलाई नीति बैठक के मिनट्स जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.46 फीसदी नीचे था, जबकि जापान का Nikkei 225 0.31 फीसदी चढ़ गया।

ये भी पढ़ें: निराशाजनक तिमाही नतीजे से टूटा Avenue Supermarts का शेयर

हांगकांग के Hang Seng सूचकांक में क्षेत्र में गिरावट आई और यह 1.94 फीसदी गिर गया। वहीं, मुख्यभूमि चीनी बाजार (Chinese markets) भी नकारात्मक क्षेत्र में थे, Shanghai Composite  0.31 फीसदी नीचे था।

अमेरिकी  मार्केट में भी नरमी देखने को मिल रही है। Dow Jones Industrial Average 0.22 फीसदी बढ़कर 2023 में अपने उच्चतम समापन स्तर पर पहुंच गया, जबकि S&P 500  0.39 फीसदी चढ़ गया। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 0.93 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

17 जुलाई यानी सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 529.03 अंक की बढ़त के साथ 66,589.93 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 146.95 अंक बढ़कर 19,711.45 के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें: $100 बिलियन वैल्यूएशन पार कर गया HDFC बैंक, पहुंचा दुनिया में 7वें पायदान पर

First Published - July 18, 2023 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट