facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

Stock Market: तेजी बरकरार, नई ऊंचाई पर बाजार

एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में भारी तेजी की वजह से सोमवार को प्रमुख सूचकांकों ने नए ऊंचे स्तर बनाए।

Last Updated- July 17, 2023 | 10:49 PM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में भारी तेजी की वजह से सोमवार को प्रमुख सूचकांकों ने नए ऊंचे स्तर बनाए। सेंसेक्स 529 अंक या 0.8 प्रतिशत तेजी के साथ 66,590 और निफ्टी-50 सूचकांक 147 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,711 पर बंद हुआ।

अपने जून तिमाही के नतीजों और परिसंप​त्ति गुणवत्ता से निवेशकों में उत्साह बढ़ने के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.1 प्रतिशत चढ़ गया। आरआईएल में अपनी वित्तीय इकाई का विलय समाप्त होने की निर्धारित तारीख से पहले भी 2.1 प्रतिशत की तेजी आई है। सेंसेक्स की तेजी में अकेले इन दो शेयरों का 388 अंक योगदान है। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का अब सेंसेक्स और निफ्टी में सर्वा​धिक भारांक हो गया है।

अपनी पैतृक एचडीएफसी से अलग होने के बाद पहले तिमाही नतीजे की घोषणा करने वाले एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ गया है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित

परिसं​त्तियों (जीएनपीए) का अनुपात 1.17 प्रतिशत पर रहा, जो एक साल पहले की समीक्षाधीन अव​धि के 1.28 प्रतिशत से कम है। जैसे ही विलय के कारण जारी किए गए नए शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, एचडीएफसी बैंक के 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयरों की अदला-बदली हुई।

रिलायंस में खरीदारी बढ़ी, क्योंकि ब्रोकरों ने निवेशकों को 20 जुलाई, 2023 से पहले यह शेयर खरीदने की सलाह दी है। 20 जुलाई कंपनी की वित्तीय सेवा इकाई के डीमर्जर यानी विलय समाप्त होने की निर्धारित तारीख है। विश्लेषकों का कहना है कि इस तारीख से पहले आरआईएल के शेयरों में खरीदारी उसकी वित्तीय सेवा इकाई में खरीद करने का अच्छा तरीका है, जिसे 160 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध कराए जाने की संभावना है।

Also read: Closing Bell: Sensex 529 अंक चढ़कर ऑल-टाइम हाई पर, Nifty 19,711 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद

सोमवार को दिन के कारोबार में, आरआईएल का शेयर 2,816 रुपये की 52 सप्ताह की ऊंचाई पर पहुंच गया। इन स्तरों के साथ ही आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर 19.05 लाख करोड़ रुपये को छूने में कामयाब रहा और कारोबार के आ​खिर में यह 18.92 लाख करोड़ रुपये पर रह। हालांकि आरआईएल के सर्वा​धिक ऊंचा बाजार पूंजीकरण (बंद भाव के आधार पर) 19.07 लाख करोड़ रुपये है, जो 28 अप्रैल, 2022 को दर्ज किया गया था।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट ने कहा, ‘लोगों को एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 30 प्रतिशत की उम्मीद नहीं थी। निवेशक विलय की वजह से अतिरिक्त प्रावधान का अनुमान जा रहे थे। वित्तीय क्षेत्र के ऐसे कई फंड हैं जिनका एचडीएफसी में निवेश नहीं है, अब उनके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक के शेयर होंगे। निवेशक रिलायंस समूह में विलय समाप्त होने के बाद संभावनाएं बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं, और इस वजह से शेयर में खरीदारी बढ़ी है।’

पिछले सप्ताह 6 प्रतिशत तेजी के बाद, बीएसई आईटी सूचकांक सोमवार को 2 प्रतिशत और मजबूत हो गया था, लेकिन मुनाफावसूली के बीच इस तेजी को बरकरार रखने में नाकाम रहा। विश्लेषकों का कहना है ​कि जून तिमाही के नतीजों और इस महीने अमेरिकी मौद्रिक नीति की घोषणा से बाजार की चाल तय होगी।

Also read: $100 बिलियन वैल्यूएशन पार कर गया HDFC बैंक, पहुंचा दुनिया में 7वें पायदान पर

बीएसई में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात अनुकूल था और 1,993 शेयर चढ़े जबकि 1,676 में गिरावट आई। 2.8 फीसदी चढ़ने वाला भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सेंसेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा। इसके बाद विप्रो का स्थान रहा, जो 2.5 फीसदी चढ़ा। बीएसई बैंकेक्स 1.45 फीसदी चढ़ा, जो बीएसई के सभी 19 क्षेत्रीय सूचकांकों में सबसे ज्यादा है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा, आईटी शेयरों में विराम के बाद बैंकिंग इंडेक्स में तीव्र बढ़ोतरी तेजी के हमारे नजरिये की एक बार फिर पुष्टि करता है। हम धीरे-धीरे निफ्टी के 20,000 के स्तर पर पहुंचने पर नजर बनाए हुए हैं, जो नया मील का पत्थर होगा।

पिछले हफ्ते बाजार को सहारा देने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को स्थिर रहे। एफपीआई 73 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे, हालांकि उनकी सकल खरीदारी 8,286 करोड़ रुपये के उच्चस्तर पर बनी हुई​ है।

First Published - July 17, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट