facebookmetapixel
मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछाल
Live

Share Market Live Updates: हरे निशान पर बंद हुआ घरेलू बाजार, सेंसेक्स 159 अंक हुआ मजबूत

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 159.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 63,327.70 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- June 20, 2023 | 4:28 PM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

Share Market LIVE Updates: ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 159 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 61 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,816.70 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 159.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 63,327.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,440.19 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,801.91 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 61.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,816.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,839.70 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,660.65 तक आया।

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published - June 20, 2023 | 9:08 AM IST
16:26

SEBI के आदेश के खिलाफ IIFL Securities सैट में करेगा अपील

ब्रोकरेज कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज नए ग्राहक जोड़ने पर बाजार नियामक सेबी की तरफ से दो साल की रोक लगाए जाने के खिलाफ प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में अपील करने की तैयारी कर रही है। 
16:15

सुजुकी मोटर कंपनी ने कुछ दिन के लिए पाकिस्तान में अपना संयंत्र किया बंद

सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (पीएसएमसी) ने आयात प्रतिबंधों के कारण पाकिस्तान में अपने कार एवं बाइक संयंत्र को कुछ दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि पाकिस्तान में स्थित इस संयंत्र को 22 जून से आठ जुलाई तक बंद रखा जाएगा।
16:13

रुपया 18 पैसे टूटकर हुआ बंद

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे टूटकर 82.12 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद। 
15:40

बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार

आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 159 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 61 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,816.70 पर बंद हुआ। 
14:02

मूंगफली का वायदा कारोबार शुरू

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर आज मूंगफली वायदा कारोबार की शुरुआत हुई। मूंगफली का वायदा कारोबार करीब 13 साल के बाद शुरू हुआ है। मूंगफली वायदा  कॉन्ट्रैक्ट जुलाई से सितंबर 2023 तक के तीन महीने की ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा।   
13:58

नीलेकणि ने IIT Bombay को 315 करोड़ रुपये दान किए

इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई को 315 करोड़ रुपये दान किए हैं। वह यूआईडीएआई के संस्थापक चेयरमैन भी हैं। नीलेकणि इससे पहले संस्थान को 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं।
11:57

बैजूस ने अब 1000 कर्मचारियों को निकाला

एडटेक कंपनी बैजूस (Byjus Layoff) ने एक बार फिर छंटनी की है और तकरीबन 1000 कर्मचारियो को कंपनी से निकाल दिया है। छंटनी के इस नए राउंड के साथ कंपनी की तरफ से हाल में निकाले गए कर्मचारियों की संख्या बढ़कर लगभग 3,500 हो गई है। 
11:50

Alibaba ने नए सीईओ, चेयरमैन की नियुक्ति की

Alibaba ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स समूह के चेयरमैन एडी वू सीईओ के रूप में डैनियल झांग की जगह लेंगे। झांग को अलीबाबा की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई का सीईओ और चेयरमैन बनाया गया है।
11:27

HDFC ने शिक्षा ऋण शाखा HDFC Credila को बेचा

एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
11:04

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटा

घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 82.08 के स्तर पर आ गया। 
10:33

सोना और चांदी हुआ मंहगा

चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले।
10:11

HDFC AMC से बाहर निकलेगी Abrdn

Abrdn Investment Management Ltd भारत की HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (HDFC AMC) में अपनी पूरी 10.2 प्रतिशत हिस्सेदारी आज 3,920 करोड़ रुपये या उससे अधिक में बेच सकती है। ब्लॉक डील्स के लिए प्राइस बैंड 1,800 रुपये से 1,892 रुपये के बीच सेट किया गया है। 
09:55

IIFL Securities पर SEBI का सख्त एक्शन

शेयर बाजार रेग्युलेटर SEBI ने अगले दो साल तक के लिए  IIFL Securities (पूर्व में India Infoline Ltd) पर बैन लगा दिया है। कंपनी पर आरोप है कि इसने क्लाइंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल और डेबिट-बैलेंस क्लाइंट खातों से जुड़े नियम का उल्लंघन किया है
09:30

घरेलू बाजार में गिरावट

मार्केट ओपनिंग में सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 62,938.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी50 भी 67.45 अंक की गिरावट के साथ 18,688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
08:58

इन स्टॉक्स पर आज रहेगी नजर

आज मार्केट में अदाणी ट्रांसमिशन, Interglobe Aviation, ITC, Tata Power, HDFC AMC, Zydus Lifesciences, सन फार्मा समेत Coal India के शेयरों पर रहेगा फोकस।
08:46

गिरावट के साथ होगी मार्केट की शुरुआत

घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी गिरावट जारी रह सकती है। सुबह 7:32 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक से अधिक गिरकर 18,817 के स्तर पर आ गया।

संबंधित पोस्ट