सेंसेक्स का सूचकांक 8944 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ, और अब सेंसेक्स ने हासिल की हुई तेजी में हल्की गिरावट देखी जा रही है। बहरहाल, 02 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 152 अंकों की बढ़त लेकर 8909 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 8 फीसदी से अधिक की उछाल लेकर 77 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 7 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 370 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डीएलएफ, रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर लगभग 6-6 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 162 रुपये, 147 रुपये व 156 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक 3.7 फीसदी चढ़कर 320 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर 3.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 985 रुपये व 167 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस करीब 3 फीसदी की उछाल लेकर 1319 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट 2.5 फीसदी की मजबूती लेकर 290 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि मारुति और सन फार्मा के शेयर करीब 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 699 रुपये व 1004 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। अब तक कुल 2471 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1502 चढ़े, 868 लुढ़के और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।