facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडासुस्त शेयर बाजार के बीच 2025 में डीमैट खातों की रफ्तार आधी, 3.06 करोड़ पर सिमटीखाद में आत्मनिर्भरता की बड़ी छलांग, देश में उर्वरकों की कुल खपत का 73 प्रतिशत घरेलू उत्पादन सेबीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव संभव, कमीशन ढांचे पर नियामक और सरकार के बीच चल रही बातचीतMotherson का मुंबई में बड़ा दांव: BKC में 100 करोड़ रुपये का प्रीमियम ऑफिस स्पेस खरीदा

सेंसेक्स में आया सुधार; 8 अंकों की मामूली गिरावट

Last Updated- December 08, 2022 | 5:49 AM IST

सेंसेक्स के कारोबार की शुरुआत 138 अंकों की कमजोरी के साथ 8889 अंकों पर हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें सुधार आया और बीएसई सूचकांक 9078 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
10 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स में गिरावट का रुख रहा और सूचकांक 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9019 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4 फीसदी गिरकर 499 रुपये पर और जयप्रकाश एसोसिएट्स 3 फीसदी की गिरावट के साथ 55 रुपये पर आ गया।
टाटा मोटर्स करीबन 3 फीसदी कमजोर होकर 136 रुपये पर और टाटा स्टील 2 फीसदी से ऊपर लुढ़क कर 152 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 196 रुपये पर आ गया, जबकि ग्रासिम 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 905 रुपये पर आ गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो और एसबीआई 1 फीसदी से ऊपर कमजोर होकर क्रमशः 742 रुपये व 1092 रुपये पर पहुंच गये।
वहीं टीसीएस 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 540 रुपये पर पहुंच गया और इंफोसिस 2 फीसदी की उछाल के साथ 1211 रुपये पर आ गया। इसके अलावा स्टरलाइट 1.7 फीसदी मजबूती के साथ 234 रुपये पर पहुंच गया। ओएनजीसी के शेयरों में भी 1 फीसदी की मजबूती रही और इसके शेयर भाव 708 रुपये पर पहुंच गये।

First Published - November 28, 2008 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट