साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती रही और BSE सेंसेक्स 327 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 327.05 अंक यानी 0.54 फीसदी चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 92.15 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि पिछले महीने माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह बेहतर रहना अर्थव्यवस्था में मजबूती का संकेत है। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, GST संग्रह दिसंबर में 15 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा। यह विनिर्माण उत्पादन और खपत मांग बढ़ने का संकेत है।
इसके अलावा, मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गईं। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
यह भी पढ़ें: 2023 में निवेशकों में बनी रहेगी अनिश्चितता
एशियन पेंटस, टाइटन, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर नुकसान में रहें।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती काीरोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.94 फीसदी चढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,950.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।