शुक्रवार को 5 फीसदी की उछाल दर्ज करने के बाद आज सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त लेकर 8794 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी का रुख बरकरार रहा लेकिन इसके पश्चात सूचकांक लाल निशान पर आकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 8697 अंकों पर फिसल गया।
हालांकि, रियल्टी शेयरों में हुई तेज लिवाली के चलते सेंसेक्स में फिर सुधार का रुख दिखाई देने लगा। अन्य वैश्विक शेयर बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों ने अन्य शेयरों की ओर भी लिवाली का रुख किया। इस दौरान कारोबारी दिन के अंतिम क्षणों में सेंसेक्स 8956 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
अंततः सेंसेक्स 187 अंकों की बढ़त लेकर 8944 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले तीन दिनों के कारोबार के दौरान सूचकांक में 9.6 फीसदी (784 अंक) की उछाल दर्ज की गई है।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का रियल्टी सूचकांक 5 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 1484 के स्तर पर बंद हुआ। तेल एवं गैस सूचकांक साढ़े तीन फीसदी की बढ़त लेकर 6298 के स्तर पर बंद हुआ, और बैंकिंग सूचकांक करीब 3 फीसदी चढ़कर 4087 पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में तेजी का रुख दर्ज किया गया। आज कुल 2545 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1613 चढ़े, 844 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…
जयप्रकाश एसोसिएट्स 9 फीसदी की उछाल लेकर 77 रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा साढ़े आठ फीसदी की बढ़त लेकर 374 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर करीब 7-7 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 148 रुपये व 157 रुपये पर बंद हुए।
डीएलएफ 6 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर 162 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक साढ़े चार फीसदी चढ़कर 323 रुपये पर बंद हुआ। स्टेट बैंक, स्टरलाइट और रिलायंस के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी चढ़कर क्रमशः 988 रुपये, 293 रुपये व 1327 रुपये पर बंद हुए।
टाटा मोटर्स और आईटीसी के शेयर 3-3 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 166 रुपये व 170 रुपये पर बंद हुए। टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 520 रुपये, 236 रुपये व 572 रुपये पर बंद हुए। बीएचईएल, लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा पॉवर के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गई।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
सन फार्मा और मारुति के शेयर 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 1001 रुपये व 699 रुपये पर बंद हुए। ग्रासिम 1 फीसदी लुढ़क कर 1478 रुपये पर बंद हुआ।
अन्य प्रमुख शेयर जिनमें उछाल रही…
आकृति सिटी करीब 20 फीसदी की उछाल लेकर 1405 रुपये पर बंद हुआ। जेट एयरवेज 17 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 149 रुपये पर बंद हुआ, और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज 16 फीसदी की बढ़त लेकर 44 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही एस्सार ऑयल, टाटा टेलिसर्विसेज, सन टीवी, जीएमडीसी, एमएमटीसी और इंडियन बैंक के शेयरों में 10-15 फीसदी मजबूती दर्ज की गई है।
अन्य प्रमुख शेयर जिनमें गिरावट रही…
टाटा टी, एवरेस्ट कैंटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, आरईआई एग्रो और ट्यूलिप टेलिकॉम के शेयरों में गिरावट रही।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
आकृति सिटी के शेयरों में आज 297.80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। साथ ही रिलायंस (233 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (189 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (186.55 करोड़ रुपये) और एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (175.65 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के लगभग 2.09 करोड़ शेयरों में आज लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। साथ ही यूनीटेक (1.39 करोड़), पेन्नार (1.33 करोड़), सत्यम (1.21 करोड़) और सुजलॉन (97.50 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
