सेंसेक्स आज 92 अंकों की बढ़त लेकर 8956 के स्तर पर खुला, और इसके बाद से ही मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सूचकांकों में आई लिवाली के चलते सूचकांकों में तेजी का रुख जारी है। बहरहाल, 10 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 181 अंकों की बढ़त लेकर 9 हजार के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करने में कामयाब हुआ है और अब 9045 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टरों की बात करें तो बीएसई का मेटल सूचकांक 3.3 फीसदी चढ़कर 5139 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और रियल्टी सूचकांक 3-3 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 4128 व 1515 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े पांच फीसदी की उछाल लेकर 79 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट 5 फीसदी की तेजी लेकर 307 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4-4 फीसदी से अधिक की मजबूती लेकर क्रमशः 483 रुपये व 337 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील 3.8 फीसदी चढ़कर 175 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा मोटर्स के शेयर लगभग 3-3 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 163 रुपये व 177 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस और बीएचईएल के शेयर भी करीब 3-3 फीसदी की उछाल लेकर क्रमशः 1337 रुपये व 1436 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस, रैनबैक्सी, विप्रो, डीएलएफ, टाटा पॉवर, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को और सन फार्मा के शेयरों में भी मजबूती दर्ज की गई है, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.5 फीसदी की गिरावट लेकर 372 रुपये, और भारती एयरटेल 1 फीसदी की गिरावट लेकर 565 रुपये पर कारोबार कर रहा है।