facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

सेंसेक्स में गिरावट का रुख जारी; आर-कॉम 13 फीसदी लुढ़का

Last Updated- December 08, 2022 | 9:44 AM IST

सेंसेक्स में गिरावट का रुख जारी है और 3 बजकर 08 मिनट पर सूचकांक 262 अंकों की कमजोरी के साथ 9715 के स्तर पर आ गया।
अमरीकी बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स आज 96 अंकों की बढ़त के साथ 10073 के स्तर पर खुला, हालांकि थोड़ी ही देर बाद मुनाफावसूली के माहौल के चलते लाल निशान पर पहुंच कर दिन के निचले स्तर 9829 अंकों पर आ गया।
सत्यम के शेयरों में 31 फीसदी की गिरावट आयी और यह 157 रुपये पर आ गया। उल्लेखनीय है कि कल सत्यम द्वारा बुनियादी ढांचे के व्यापार में दस्तक देने की घोषणा के तहत मेटास इंफ्रा और मेटास प्रॉपर्टीज का 1.6 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की गयी थी। हालांकि आज निवेशकों द्वारा नकारात्मक संकेत मिलने के बाद कंपनी ने इस डील से मुंह मोड़ लिया है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े चौदह फीसदी की गिरावट के साथ 545 रुपये पर आ गया और रिलायंस कम्युनिकेशंस 13 फीसदी की गिरावट के साथ 204 रुपये पर आ गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 9 फीसदी लुढ़क कर 80 रुपये पर आ गया। डीएलएफ 8 फीसदी की कमजोरी के साथ 255 रुपये और एसीसी साढ़े सात फीसदी की कमजोरी के साथ 495 रुपये पर आ गये।
टाटा पॉवर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 709 रुपये पर आ गया। स्टरलाइट 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ 273 रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल के शेयरों में भी 4 फीसदी की कमजोरी रही और यह 713 रुपये पर आ गया। साथ ही बीएचईएल साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1353 रुपये पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक 3 फीसदी चढ़कर 435 रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल रहा और यह 1147 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ग्रासिम, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.8 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1251 रुपये, 253 रुपये व 1001 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों के कारोबार ने रुख बदला और लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2545 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1449 लुढ़के, 1021 चढे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - December 17, 2008 | 3:07 PM IST

संबंधित पोस्ट