facebookmetapixel
Coal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’

35 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स; भारती एयरटेल में आयी 6% उछाल

Last Updated- December 09, 2022 | 10:50 PM IST

सेंसेक्स आज 126 अंकों की तेजी के साथ 8906 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद शुरूआती कारोबार के दौरान सूचकांक 8928 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया।
ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का कारोबार शुरू हुआ और सूचकांक लाल निशान पर आकर ऊपरी स्तर से लुढ़कते हुए 229 अंकों की गिरावट के साथ 8699 के स्तर पर आ गया। आखिरी सत्र में कुछ चुनिंदा शेयरों में हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स पॉजिटीन जोन में पहुंचने में कामयाब हुआ। अंततः सेंसेक्स 35 अंकों की बढ़त के साथ 8814 के स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का रियल्टी सूचकांक साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 1552 के स्तर पर बंद हुआ, और धातू सूचकांक 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 4580 के स्तर पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी सूचकांक 1.3 फीसदी चढ़कर 1739 के स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में आज लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। आज कुल 2498 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1657 लुढ़के, 743 चढ़े और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
भारती एयरटेल 6 फीसदी से अधिक चढ़कर 620 रूपये पर बंद हुआ। ग्रासिम 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 1176 रूपये पर बंद हुआ। सन फार्मा और स्टरलाइट के शेयर 2.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1103 रूपये व 244 रूपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक और एसीसी के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 378 रूपये व 490 रूपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी 2 फीसदी चढ़कर 1400 रूपये पर बंद हुआ, और जयप्रकाश एसोसिएट्स 1.5 फीसदी चढ़कर 66 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस, बीएचईएल और टीसीएस के शेयर 1-1 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1133 रूपये, 1367 रूपये व 496 रूपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
डीएलएफ 9.4 फीसदी की गिरावट के साथ 164 रूपये पर बंद हुआ, और रैनबैक्सी करीबन 9 फीसदी की गिरावट के साथ 186 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही हिंडाल्को साढ़े सात फीसदी की कमजोरी लेकर 44 रूपये पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 6 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 488 रूपये पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर 5-5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 133 रूपये व 179 रूपये पर बंद हुए। साथ ही मारूति 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 519 रूपये पर बंद हुआ। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 664 रूपये पर बंद हुआ।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 288 रूपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.4 फीसदी लुढ़क कर 168 रूपये पर बंद हुआ, और विप्रो 1 फीसदी की कमजोरी लेकर 218 रूपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
एडुकॉम्प सॉल्यूशंस के शेयरों में आज 293.50 करोड़ रूपये का कारोबार हुआ और वैल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा रिलायंस (266.80 करोड़ रूपये), युनाइटेड स्पिरिट्स (254 करोड़ रूपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (126.20 करोड़ रूपये) और आईसीआईसीआई बैंक (117.50 करोड़ रूपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
सत्यम के करीबन 3 करोड़ शेयरों में आज लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा यूनिटेक (1.53 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (98 लाख), सुजलॉन एनर्जी (62.53 लाख) और जीवीके पॉवर (59.80 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।

First Published - January 22, 2009 | 2:37 PM IST

संबंधित पोस्ट