वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 72 अंकों की बढ़त लेकर 9740 के स्तर पर खुला। पूरे कारोबारी दिन के तहत पूंजीगत वस्तूओं के शेयरों में हुई जबर्दस्त लिवाली के चलते सेंसेक्स में तेजी का रुख बना रहा। हालांकि, रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली का माहौल रहा।
सेंसेक्स में वायदा निपटान का आखिरी दिन होने के चलते शॉर्ट कवरिंग का भी माहौल रहा और जिसके चलते सूचकांक कल के बंद हुए स्तर से 393 अंकों की मजबूती लेकर 10,000 के मनोवैज्ञानिक आंकडें को पार करने में कामयाब हुआ। पिछली बार सूचकांक 7 जनवरी को 10,061 के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था।
अंततः सेंसेक्स 269 अंकों की बढ़त लेकर 9937 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।