वैश्विक बाजारों के कुछेक सूचकांकों द्वारा मिले तेजी के संकेत के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 62 अंकों की तेजी लेकर 9129 के स्तर पर खुला। बढ़त हासिल करने के बाद सेंसेक्स के चुनिंदा मुख्य शेयरों में आई कमजोरी के बाद सूचकांक लाल निशान पर आ गया था।
सीमेंट और चुनिंदा हैवीवेट्स सूचकांकों में आई ताजा लिवाली के बाद सेंसेक्स में थोड़ा सुधार आया, जबकि इसके पूर्व सूचकांक 9041 के निचले स्तर पर आ गया था। लिवाली के बाद सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से सुधार करते हुए 262 अंकों की तेजी लेकर दिन के ऊपरी स्तर 9303 पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि, बाजार बंद होने के ठीक पहले मुनाफासूली के माहौल में सेंसेक्स की तेजी पर ग्रहण लग गया। मसलन, सेंसेक्स अंततः 93 अंकों की बढ़त के साथ 9159 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।