वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के बाद आज बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त लेकर 10,876 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 10,932 अंकों के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचने में कामयाब हुआ।
हालांकि, चुनिंदा शेयरों में आई गिरावट के चलते सूचकांक की तेजी पर अंकुश लग गया और सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 276 अंकों की गिरावट लेकर 10,656 के निचले स्तर पर फिसल गया।
इसके बाद पूरे कारोबारी दिन के तहत सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार का माहौल जारी रहा जिसके तहत लगातार बिकवाली और लिवाली का रुख देखने को मिला। अंततः सेंसेक्स 60 अंकों की बढ़त लेकर 10,803 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।