facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Sebi के नए खुलासा नियमों से करीब 100 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर पड़ सकता है असर

100 के करीब FPI ऐसे हैं, जिनकी किसी एक समूह में 50 फीसदी या अधिक हिस्सेदारी है

Last Updated- July 09, 2023 | 8:36 PM IST
Sebi extends futures trading ban on seven agri-commodities till Jan 2025

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) के तौर पर पंजीकृत तकरीबन 100 इकाइयों पर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के सख्त खुलासा नियमों का असर पड़ सकता है। पिछले महीने सेबी निदेशक मंडल ने जो नियम मंजूर किए थे, उनके मुताबिक एक समूह में 50 फीसदी से निवेश वाली या भारतीय शेयरों में 25,000 करोड़ रुपये से अ​धिक निवेश वाली FPI इकाइयों को अपने स्वामित्व, आ​र्थिक हित और इकाई पर नियंत्रण वाले व्यक्तियों के नामों का विस्तृत खुलासा करना होगा।

प्राइम इन्फोबेस ने FPI शेयरधारिता का विश्लेषण किया, जिससे पता चलता है कि 100 के करीब FPI ऐसे हैं, जिनकी किसी एक समूह में 50 फीसदी या अधिक हिस्सेदारी है। मार्च 2023 को खत्म तिमाही में इन FPI के पास करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये के शेयर थे। 51 FPI ने तो अपना समूचा निवेश एक ही कारोबारी समूह में किया है। 5 FPI का देसी शेयरों में 25,000 करोड़ रुपये से अ​धिक का निवेश है।

Sebi के नए नियम का असर इससे भी ज्यादा FPI पर पड़ सकता है क्योंकि यह विश्लेषण नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड कंपनियों द्वारा किए गए सार्वजनिक खुलासे पर आधारित है। नियम के मुताबिक 1 फीसदी से अ​धिक हिस्सेदारी रखने वाले FPI का नाम बताना होता है।

हालांकि ऊपर बताई गई सीमा तक निवेश वाले सभी FPI को अलग से जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सेबी ने सॉवरिन फंड, सार्वजनिक रिटेल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) जैसी इकाइयों को खुलासे के नए सख्त नियमों से परे रखा है। इसकी वजह यह है कि इन इकाइयों के स्वामित्व में किसी तरह की अस्पष्टता नहीं है। उदाहरण के लिए भारतीय शेयरों में सबसे ज्यादा 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश सिंगापुर की सरकार का है। मगर सॉवरिन फंड होने के नाते इसे नए नियमों से छूट मिल जाएगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही समूह में निवेश की शर्त कई FPI पूरी नहीं कर पाएंगे। प्राइम इन्फोबेस के अनुसार मार्च 2023 में अदाणी समूह के शेयरधारिता ढांचे के मुताबिक करीब 6 एफपीआई का 75 से 100 फीसदी निवेश इसी समूह में है। उनका कुल निवेश 30,000 करोड़ रुपये से अ​धिक का है। हिंदुजा (Hinduja), रेलिगेयर (Religare), जीएमआर (GMR) और ओपी जिंदल (OP Jindal) जैसे कुछ कारोबारी समूहों में भी FPI का निवेश तय सीमा से अधिक है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यह देखना दिलचस्प होगा कि सेबी के नए नियमों के बाद मर्च से जून ​के बीच FPI की शेयरधारिता में किस तरह का बदलाव आया है। नया नियम अभी लागू नहीं हुआ है। एक ही समूह में तय सीमा से अ​धिक का निवेश करने वाले FPI को अपना निवेश घटाने के लिए नए नियम अधिसूचित होने की तारीख से 3 महीने का वक्त दिया जाएगा। पहले 6 महीने की मोहलत का प्रस्ताव था। जो लोग खुलासा नहीं करना चाहते, उन्हें निवेश घटाना होगा वरना उनके निवेश पर रोक लगा दी जाएगी।

Luthra and Luthra Law Offices India में पार्टनर हरीश कुमार ने कहा, ‘भारत की वृद्धि गाथा में यकीन करने वाले वास्तविक FPI से अतिरिक्त जानकारी मिलने की उम्मीद है मगर जो FPI अपने लाभार्थी स्वामी का खुलासा नहीं करना चाहते, उनके द्वारा हिस्सेदारी कम किए जाने की संभावना खारिज नहीं की जा सकती।’ कुमार ने कहा कि नए नियम से कुछ FPI ही प्रभावित होंगे और विदेशी निवेशकों पर इसका असर नहीं होगा।

Also read: FPI Flow: ‘भारत में खरीदो, चीन में बेचो’ की रणनीत अपना रहे विदेशी निवेशक

प्राइम डेटाबेस ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव ह​ल्दिया ने कहा, ‘नए नियमों से प्रभावित होने वाले एफपीआई की संख्या ज्यादा हो सकती है क्योंकि अभी उन्हीं FPI की सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध है, जिनकी किसी एक कंपनी में कम से कम 1 फीसदी हिस्सेदारी है। FPI का ज्यादातर निवेश टॉप 100 शेयरों में है। ऐसे में 1 फीसदी सीमा काफी ज्यादा हो सकती है। इसलिए अतिरिक्त खुलासे के वास्ते प्रतिशत के बजाय बाजार मूल्य आधारित सीमा तय करना चाहिए।’

Also read: SEBI ने इस कंपनी पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना, FPI नियमों का किया उल्लंघन

खुलासा नियमों में सख्ती तब की जा रही है, जब सेबी को अदाणी समूह में ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले लगभग दर्जन भर FPI के अंतिम लाभार्थियों का पता लगाने में बहुत दिक्कत आई। सेबी कैमन आईलैंड्स (Cayman Islands) , माल्टा (Malta), कुराकाओ (Curaçao), ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स (British Virgin Islands) और बरमूडा (Bermuda ) के नियामकों से जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

Also read: Adani Group ने तीन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 1.4 अरब डॉलर जुटाए

नियामकीय अ​धिकारियों ने कहा कि खुलासे के नए नियम भारत में निवेश करने वाले सभी FPI पर लागू होंगे और किसी भी सं​धि या PMLA नियमों के कारण इसमें रियायत नहीं दी जाएगी।

First Published - July 9, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट