facebookmetapixel
मुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते परYes Bank डील में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप: सेबी ने पीडब्ल्यूसी, ईवाई, कार्लाइल और एडवेंट के अधिकारियों को भेजा नोटिसस्वच्छ ऊर्जा को रफ्तार देने की तैयारी, हाइड्रो पीएसपी में 5.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजनाIndusInd Bank को मिला नया चेयरमैन, अरिजित बसु की नियुक्ति को रिजर्व बैंक ने दी मंजूरीहिंडनबर्ग से SEC तक: जांच, कर्ज और भरोसे के बीच अदाणी ग्रुप की उथल-पुथल भरी यात्रापायलट परीक्षकों पर DGCA का शिकंजा: निगरानी होगी और सख्त, अनुभव व पात्रता मानदंड होंगे कड़ेअनिल अंबानी से जुड़े कथित बैंक घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की नजर, सीबीआई-ईडी से मांगी जांच रिपोर्टअमेरिका पर अपनी निर्भरता घटाने की तैयारी में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, यूरोप बनेगा नया फोकस मार्केटएंटीट्रस्ट जांच में बड़ा खुलासा: टाटा-JSW समेत चार कंपनियों ने कीमत और उत्पादन के लिए की सांठगांठDLF की सीनियर हाउसिंग में एंट्री, गुरुग्राम में 2,000 करोड़ रुपये की परियोजना जल्द होगी शुरू

विभिन्न प्रावधानों के स्तर पर सेल्फ गवर्नेंस बढ़ाने की जरूरत: SEBI अधिकारी

SEBI के कार्यकारी निदेशक वी एस सुंदरसन ने कहा, ‘‘अनुपालन की लागत काफी बढ़ गयी है... इसीलिए गैर-अनुपालन के मामले बढ़े हैं और इसलिए मुकदमों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, इसीलिए मुझे लगता है कि एकमात्र रास्ता स्व-संचालन के स्तर को बढ़ाना है

Last Updated- February 22, 2023 | 4:13 PM IST
SEBI

कंपनियों में स्व-संचालन यानी विभिन्न प्रावधानों के स्तर पर स्वयं अनुपालन बढ़ाने की तत्काल जरूरत है। इसका कारण यह है कि अनुपालन और गैर-अनुपालन (compliance and non-compliance ) की लागत काफी बढ़ गई है, क्योंकि लोग मामले में समझौते तक पहुंचने के बजाय कानूनी तौर पर निपटने को तरजीह देते हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के कार्यकारी निदेशक वी एस सुंदरसन ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘अनुपालन की लागत काफी बढ़ गयी है… इसीलिए गैर-अनुपालन के मामले बढ़े हैं और इसलिए मुकदमों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इसीलिए मुझे लगता है कि एकमात्र रास्ता स्व-संचालन के स्तर को बढ़ाना है।’’

सुंदरसन ने उद्योग मंडल Assocham के कार्यक्रम में दूरसंचार क्षेत्र में दो दशक पुराने विवादों खासकर समायोजित सकल राजस्व (AGR) का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक चले कानूनी विवाद के बाद सरकार एक कंपनी के बकाये को इक्विटी में बदलने को मजबूर हुई और अन्य कंपनियों को भुगतान के लिये अतिरिक्त समय दिया। उन्होंने कहा कि लंबी कानूनी लड़ाई में हर कोई बड़ी राशि के साथ-साथ समय और संसाधन गंवाता है। यह बात अन्य कानूनी विवादों में भी लागू होती है। चाहे मामला अदालत में हो या फिर न्यायाधिकरण के स्तर पर।

सुंदरसन के अनुसार, यह समय सही निर्णय करने का है। मुकदमेबाजी चुनने के बजाय, हमें विवाद होने पर आत्म-सुधार के उपाय करने चाहिए और सहमति के आधार पर समझौता करना चाहिए क्योंकि ज्यादातर मामलों में कानूनी लड़ाई केवल पैसे और समय की बर्बादी का कारण बन सकती है। उन्होंने बाजार को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर कहा कि नियामक और बाजार प्रतिभागियों के सभी प्रयासों के बाद भी 55 प्रतिशत बाजार अब भी चार महानगरों में केंद्रित है।

सुंदरसन ने कहा कि निवेशकों में जागरूकता की गंभीर कमी है क्योंकि वे नहीं जानते कि उनके लिए सही उत्पाद क्या है और इसलिए वे पैसा गंवाते हैं।

First Published - February 22, 2023 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट