facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

SEBI ने निफ्टी बैंक इंडेक्स नियमों में ढील का रखा प्रस्ताव, HDFC और ICICI Bank पर बिकवाली का घटेगा दबाव

SEBI निफ्टी बैंक इंडेक्स में HDFC और ICICI बैंक का वेटेज धीरे-धीरे कम करके बाजार को झटकों से बचाने और इंडेक्स को संतुलित बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

Last Updated- August 19, 2025 | 8:44 PM IST
SEBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने निफ्टी बैंक इंडेक्स के नियमों में ढील देने का प्रस्ताव रखा है, जिससे HDFC Bank और ICICI Bank पर करीब 1 बिलियन डॉलर की बिकवाली का दबाव कम हो सकता है। ये दोनों बैंक निफ्टी बैंक इंडेक्स में भारी वेटेज रखते हैं, और नए नियमों की वजह से इनके शेयरों में बिकवाली का खतरा मंडरा रहा था। SEBI के इस कदम से बाजार में हलचल कम होने की उम्मीद है।

अभी निफ्टी बैंक इंडेक्स में HDFC Bank का वेटेज 29.1% और ICICI Bank का 26.5% है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ, जिसका वेटेज 8.7% है, ये तीनों बैंक मिलकर इंडेक्स का 64% से ज्यादा हिस्सा बनाते हैं। यह SEBI के तय नियमों से कहीं ज्यादा है। SEBI ने मई में नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स, जैसे निफ्टी बैंक, में किसी एक स्टॉक का वेटेज 20% और शीर्ष तीन स्टॉक्स का कुल वेटेज 45% तक सीमित करने का नियम बनाया था। साथ ही, इंडेक्स में कम से कम 14 स्टॉक्स होने चाहिए, जबकि निफ्टी बैंक में अभी सिर्फ 12 स्टॉक्स हैं।

Also Read: S&P ने कहा: रिलायंस की बढ़ सकती है क्रेडिट रेटिंग, बशर्ते कंपनी कर्ज घटाए और नॉन-एनर्जी बिजनेस पर फोकस करे

बाजार पर असर और बदलाव की योजना

नए नियमों के पालन के लिए HDFC Bank और ICICI Bank के वेटेज को काफी कम करना होगा। IFFL कैपिटल के सीनियर वीपी श्रीराम वेलायुधन के मुताबिक, HDFC Bank से 553 मिलियन डॉलर (लगभग 4,815 करोड़ रुपये) और ICICI Bank से 416 मिलियन डॉलर (लगभग 3,620 करोड़ रुपये) की बिकवाली हो सकती है। यह राशि कोटक महिंद्रा बैंक (297 मिलियन डॉलर), एक्सिस बैंक (237 मिलियन डॉलर) और SBI (201 मिलियन डॉलर) जैसे अन्य बैंकों में बंट सकती है। निफ्टी बैंक इंडेक्स को फॉलो करने वाले पैसिव फंड्स में 34,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, इसलिए यह बदलाव बाजार में बड़ी हलचल मचा सकता है।

SEBI ने बाजार को अचानक झटके से बचाने के लिए “ग्लाइड पाथ” का प्रस्ताव दिया है, जिसमें वेटेज को कई महीनों में धीरे-धीरे बदला जाएगा। इस पर बाजार से राय मांगी गई है। एक्सपर्ट्स ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन कुछ का मानना है कि इंडेक्स को और बड़ा करना चाहिए। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के हेड अभिलाश पगारिया ने कहा, “इंडेक्स में 16-18 स्टॉक्स होने चाहिए। टॉप पांच लिक्विड बैंकों का वेटेज 15-20% के बीच हो सकता है, बाकी का वेटेज बराबर बंटना चाहिए। कम फ्लोट वाले स्टॉक्स को ज्यादा वेटेज देना इंडेक्स की सही तस्वीर को बिगाड़ सकता है।”

यह प्रस्ताव SEBI के डेरिवेटिव्स मार्केट सुधार का हिस्सा है, जिसका मकसद जोखिम कम करना और इंडेक्स की विश्वसनीयता बढ़ाना है। जुलाई में SEBI ने न्यूयॉर्क की जेन स्ट्रीट पर निफ्टी बैंक इंडेक्स में कथित हेरफेर के लिए कार्रवाई की थी।

First Published - August 19, 2025 | 8:36 PM IST

संबंधित पोस्ट