facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

S&P ने कहा: रिलायंस की बढ़ सकती है क्रेडिट रेटिंग, बशर्ते कंपनी कर्ज घटाए और नॉन-एनर्जी बिजनेस पर फोकस करे

S&P ग्लोबल ने कहा कि रिलायंस कर्ज घटाकर और नॉन-एनर्जी बिजनेस से कमाई बढ़ाकर अपनी क्रेडिट रेटिंग मजबूत कर सकता है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति और स्थिर होगी।

Last Updated- August 19, 2025 | 6:22 PM IST
Reliance Industries Limited
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की क्रेडिट रेटिंग में सुधार की गुंजाइश है, बशर्ते कंपनी कम कर्ज के साथ काम करे और नॉन-एनर्जी सेक्टर से अपनी आय को मजबूत करे। पिछले हफ्ते S&P ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को ‘BBB-/A-3’ से बढ़ाकर ‘BBB/A-2’ करने के बाद रिलायंस के साथ-साथ ONGC, NTPC और टाटा पावर जैसी कंपनियों की रेटिंग को भी ‘BBB-‘ से ‘BBB’ कर दिया था। यह अपग्रेड देश की आर्थिक मजबूती और लगातार वित्तीय सुधारों के आधार पर किया गया।

S&P के क्रेडिट एनालिस्ट नील गोपालकृष्णन ने कहा कि रिलायंस की रेटिंग, जो अभी ‘BBB+’ है, में एक और सुधार की संभावना है। इसके लिए कंपनी को अपने स्टैंडअलोन क्रेडिट प्रोफाइल को बेहतर करना होगा। उन्होंने बताया कि रिलायंस को कर्ज का स्तर कम रखना होगा और खास तौर पर नॉन-एनर्जी सेक्टर, जैसे डिजिटल और रिटेल बिजनेस, से होने वाली आय को बढ़ाना होगा, क्योंकि ये सेक्टर कम अस्थिर होते हैं। गोपालकृष्णन ने कहा कि ये सभी फैक्टर कंपनी की रेटिंग को अगले एक साल में ऊपर ले जा सकता है।

Also Read: भारत की 18 साल बाद सुधरी सॉवरेन रेटिंग, S&P ने SBI, HDFC और ICICI समेत 10 संस्थानों को किया अपग्रेड

कंपनी की फाइनेंशियल पॉलिसी और चुनौतियां

S&P ने पिछले हफ्ते अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस की रेटिंग पर उनका स्थिर नजरिया इस बात की ओर इशारा करता है कि कंपनी का बढ़ता कैश फ्लो और समझदारी से किया गया खर्च आने वाले 12 से 24 महीनों तक उसकी वित्तीय हालत को मजबूत बनाए रखेगा। हालांकि, अगर रिलायंस का पूंजीगत खर्च, खासकर डिजिटल या रिटेल कारोबार में अधिग्रहण, उम्मीद से ज्यादा होता है या किसी प्रमुख कारोबार में खराब प्रदर्शन के कारण आय कम होती है, तो रेटिंग को नीचे लाया जा सकता है। S&P ने यह भी बताया कि अगर कंपनी का डेट-टू-एबिटा (EBITDA) अनुपात लगातार 2.5x से ऊपर रहता है, तो यह वित्तीय स्थिति में गिरावट का संकेत होगा।

रेटिंग बेहतर करने के लिए रिलायंस को अपनी फाइनेंशियल पॉलिसी और कड़ी करनी होगी, ताकि डेट-टू-एबिटा रेशियो 2x से काफी नीचे बना रहे। साथ ही, नॉन-एनर्जी बिजनेस से कमाई का हिस्सा बढ़ाना भी जरूरी होगा। S&P ने साफ किया है कि अगर कंपनी ये कदम उठाती है, तो उसकी रेटिंग और मजबूत हो सकती है।

First Published - August 19, 2025 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट