facebookmetapixel
टैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला शेयर, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीब

Upcoming IPOs: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में ये 7 कंपनियां, 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने का प्लान

इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच सेबी को IPO के लिए दस्तावेज़ सौंपे थे।

Last Updated- May 20, 2025 | 3:21 PM IST
Midwest IPO

सात कंपनियों को सेबी ने अपने IPO के लिए मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में एजुकेशन लोन देने वाली Credila Financial Services, श्री लोटस डेवलपर्स, Euro Pratik और अन्य कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मिलकर कम से कम 3,000 करोड़ रुपए जुटाएंगी।

इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच सेबी को IPO के लिए दस्तावेज़ सौंपे थे। 13 से 16 मई के बीच सेबी ने इन दस्तावेज़ों की समीक्षा की और मंजूरी दे दी। सेबी की मंजूरी का मतलब है कि ये कंपनियां अब अपने शेयर आम लोगों को बेच सकती हैं।

Credila Financial Services का IPO

Credila Financial Services, जिसे पहले HDFC Credila Financial Services कहा जाता था, ने दिसंबर में सेबी के पास गोपनीय रूप से दस्तावेज़ दाखिल किए थे। इससे कंपनी को अपने IPO के बारे में सारी जानकारी सार्वजनिक करने से बचने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें…बाजार से कमाई का मौका! Q4 के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, खरीदें; 47% तक मिल सकता है रिटर्न

श्री लोटस डेवलपर्स का IPO

बॉलीवुड सितारों और मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया की समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स लगभग 792 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से नए शेयर जारी करने का है, इसमें कोई पुरानी शेयर बिक्री नहीं है। जुटाए गए पैसे का उपयोग कंपनी अपनी तीन सहायक कंपनियों में निवेश और चल रहे प्रोजेक्ट्स की लागत पूरी करने के लिए करेगी।

Euro Pratik का IPO

Euro Pratik, जो सजावटी वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी है, 730 करोड़ रुपए के IPO के जरिए पूंजी जुटाएगी। यह पूरा IPO प्रमोटर्स द्वारा पुराने शेयर बेचने का है।

Caliber Mining and Logistics का IPO

नागपुर की कोयला खनन और लॉजिस्टिक्स कंपनी Caliber Mining 600 करोड़ रुपए जुटाएगी, जिसमें 500 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 100 करोड़ रुपए पुराने शेयरों की बिक्री से आएंगे। यह पैसा कंपनी अपने कर्ज चुकाने और मशीनरी खरीदने में लगाएगी।

Jaro Institute का IPO

Jaro Institute का IPO 570 करोड़ रुपए का है, जिसमें 170 करोड़ नए शेयर और 400 करोड़ रुपए के पुराने शेयर बिकेंगे। कंपनी का पैसा मार्केटिंग, कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों पर खर्च होगा।

यह भी पढ़ें…₹100 से कम कीमत वाले इस शेयर पर Motilal Oswal ‘सुपर’ बुलिश, 65% अपसाइड के लिए BUY की सलाह; कहा-आने वाला है बड़ा उछाल!

Jesons Industries और Gem Aromatics का IPO

Jesons Industries 300 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और साथ ही एक प्रमोटर 94.61 लाख शेयर बेचेगा। यह पैसा कंपनी कर्ज चुकाने और पूंजीगत खर्चों में लगाएगी। मुंबई की Gem Aromatics, जो विशेष सामग्री बनाती है, 175 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर व एक निवेशक 89.24 लाख शेयर बेचेगे। कंपनी इसका उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों के लिए करेगी।

इन सातों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 20, 2025 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट