facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Rupee vs Dollor: डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे लाभ में, पर साल के दौरान 11 प्रतिशत टूटा

Last Updated- December 30, 2022 | 5:48 PM IST
INR vs USD, Rupee vs Dollar Today

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 14 पैसे की मजबूती के साथ 82.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आने तथा निवेशकों में जोखिम वाली संपत्ति में निवेश के लिये धारणा मजबूत होने से रुपये में मजबूती आई। हालांकि, पूरे साल में डॉलर के मुकाबले रुपये में 8.44 रुपये यानी 11.36 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इसका मुख्य कारण अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का मजबूत होना है। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये आक्रामक रूप से ब्याज दरों में की गई वृद्धि से विदेशी बाजारों में डॉलर मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.77 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में यह 14 पैसे की मजबूती के साथ 82.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 82.70 के उच्चस्तर और 82.82 के निचले स्तर को छुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर 2021 को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने तथा वैश्विक बाजारों में जोखिम धारणा में सुधार के कारण शुक्रवार को रुपए में तेजी आई।

हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली से रुपये पर दबाव रहा। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 103.85 हो गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत घटकर 83.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 293.14 अंक घटकर 60,840.74 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने गुरुवार को 572.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published - December 30, 2022 | 5:48 PM IST

संबंधित पोस्ट