भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट्स), इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनविट्स) आने वाले दशक में प्रमुख डेट निर्गमों में अपनी पहचान मजबूत बना सकते हैं।
कोष उगाहने में तेजी का जिक्र करते हुए बुच ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में पूंजी निर्माण 10.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जिसमें से 7.3 लाख करोड़ रुपये प्राथमिक डेट बाजार द्वारा जुटाए गए थे।
बुच ने कहा, ‘इस ग्रीन सिल्वर (रीट्स, इनविट्स और म्युनि बॉन्ड) के लिए संभावना अगले 10 साल में बढ़ेगी, क्योंकि ये विकल्प डेट बाजार में फंड जुटाने के संदर्भ अपनी जगह मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे।’
सेबी अध्यक्ष ने अनुमान जताया कि इक्विटी और डेट, दोनों से कोष उगाही वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 14.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी, जो सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी की वृद्धि है।
सेबी, एनआईएसएम और एनएसई द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में बुच ने कहा कि 250 रुपये के एसआईपी या छोटे आकार के एसआईपी निवेशकों के लिए जल्द उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि 250 रुपये के एसआईपी से देश में म्युचुअल फंडों की पैठ बढ़ सकेगी।