facebookmetapixel
रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

एवरग्रीन लोन और AIF विकल्प के गलत इस्तेमाल पर लगाम के लिए RBI सख्त

AIF के अ​धिकारियों का कहना है कि आरबीआई के निर्णय से इन योजनाओं से भारी रकम निकल सकती है या कुछ निवेश बट्टेखाते में जा सकता है।

Last Updated- December 19, 2023 | 10:44 PM IST
RBI to review payment bank structure; Emphasis will be on governance standards, business model and the way forward पेमेंट बैंक ढांचे की समीक्षा करेगा RBI; प्रशासन मानदंड, कारोबारी मॉडल और आगे की राह पर रहेगा जोर

वैक​ल्पिक निवेश फंडों (एआईएफ) द्वारा नियमों की अनदेखी पर चिंता जताते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज बैंकों और वित्तीय कंपनियों को एवरग्रीन लोन (पुराना कर्ज चुकाने के लिए नए कर्ज देते रहने) और एआईएफ विकल्प के गलत इस्तेमाल पर लगाम कसने की सलाह दी।

आरबीआई ने कहा है कि बैंक, गैर-बैं​किंग ​वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) और नाबार्ड तथा सिडबी जैसे वित्तीय संस्थान एआईएफ की ऐसी किसी योजना में निवेश नहीं कर सकेंगे, जिसका निवेश बैंक या एनबीएफसी से प्रत्यक्ष या परोक्ष कर्ज लेने वाली किसी कंपनी में पहले से हो। इसका मतलब है कि यदि बैंक या एनबीएफसी ने अभी किसी कंपनी को कर्ज दे रखा है या पिछले 12 महीने में वह उनकी कर्जदार रही हो तो वे उसी कंपनी में निवेश करने वाली किसी भी एआईएफ योजना में रकम नहीं लगा सकते।

केंद्रीय बैंक का यह परामर्श बाजार नियामक सेबी की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसके मुताबिक हजारों करोड़ रुपये कानून से बचकर लिए-दिए जाते हैं। पिछले महीने सेबी के एक अ​धिकारी ने कहा था कि बाजार नियामक ने रिजर्व बैंक को ऐसे एआईएफ की जानकारी दी है, जिन्हें वित्तीय क्षेत्र की संपत्तियों को एवरग्रीन करते रहने के लिए बनाया जा रहा है ताकि संपत्तियों को एनपीए की श्रेणी में जाने से बचाया जा सके।

अ​धिकारी ने कहा था, ‘हमने आरबीआई को जानकारी दी है और आरबीआई ने हमारे आकलन पर सहमति जताई है। हमें ऐसे मामले पता चले हैं, जिनमें फेमा नियमों का उल्लंघन करने के लिए एआईएफ का सहारा लिया गया।’

एआईएफ के अ​धिकारियों का कहना है कि आरबीआई के निर्णय से इन योजनाओं से भारी रकम निकल सकती है या कुछ निवेश बट्टेखाते में जा सकता है।

आरबीआई ने कहा, ‘यदि किसी बैंक या एनबीएफसी के निवेश वाली कोई एआईएफ योजना किसी ऐसी कंपनी में रकम लगाती है, जिस पर उस बैंक या एनबीएफसी का कर्ज है तो बैंक या एनबीएफसी को एआईएफ में अपना निवेश 30 दिन के भीतर बेच देना होगा।’ ऐसा नहीं हो पा रहा को तो उसे ऐसे निवेश पर 100 फीसदी प्रोविजन करना होगा।

एआईएफ उद्योग ने पड़ने वाले प्रभाव और ऐसे निवेश पर नजर रखने से जुड़ी चुनौतियों पर चिंता जताई है। उद्योग के अ​धिकारियों का कहना है कि उन्होंने दोनों नियामकों के सामने अपनी बात और मांग रखने की तैयारी शुरू कर दी है।

First Published - December 19, 2023 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट