facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Quality Power IPO की सुस्त लिस्टिंग, गिरावट वाले बाजार में 7 रुपये के प्रीमियम पर एंट्री; ₹425 रुपये था प्राइस बैंड

बीएसई के डेटा के अनुसार, आईपीओ को 1,11,12,530 शेयरों के मुकाबले 1,43,31,330 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी। पब्लिक इश्यू को कुलमिलाकर 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- February 24, 2025 | 10:27 AM IST
Quality Power IPO

Quality Power IPO Listing: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के शेयर सोमवार (24 फरवरी) को स्टॉक एक्सचेंजों पर लगभग सपाट लेवल पर लिस्ट हुए। बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई पर क्वालिटी पावर के शेयर 432.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 425 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड से 7.05 रुपये या 1.66 प्रतिशत ज्यादा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर, क्वालिटी पावर शेयर इश्यू प्राइस से 5 रुपये या 1.18 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम पर 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

ग्रे मार्केट अनुमान से ऊपर रही लिस्टिंग

हालांकि, क्वालिटी पावर आईपीओ की लिस्टिंग सुस्त रही लेकिन यह ग्रे मार्केट अनुमान से ऊपर रही। लिस्टिंग से पहले क्वालिटी पावर के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे थे। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने खुलासा किया कि कंपनी के शेयर प्राइस बैंड से लगभग 10 रुपये या 2.35 प्रतिशत की छूट पर 415 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

क्वालिटी पावर आईपीओ डिटेल्स

क्वालिटी पावर का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए शुक्रवार (14 फरवरी) को खुला था और मंगलवार (18 फरवरी) को बंद हो गया। क्वालिटी पावर ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

कंपनी ने अपने के जरिए 858.70 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। क्वालिटी पावर ने 13 फरवरी, 2025 को बोली समाप्त होने के साथ एंकर निवेशकों से पहले ही 386.41 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।

कंपनी के आईपीओ में 52,94,118 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। इसमें प्रमोटर चित्रा पांडियन ने कंपनी के 14,910,500 इक्विटी शेयर बेचें है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

बीएसई के डेटा के अनुसार, आईपीओ को 1,11,12,530 शेयरों के मुकाबले 1,43,31,330 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी। पब्लिक इश्यू को कुलमिलाकर 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

First Published - February 24, 2025 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट