facebookmetapixel
Term Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोर

Quality Power IPO की सुस्त लिस्टिंग, गिरावट वाले बाजार में 7 रुपये के प्रीमियम पर एंट्री; ₹425 रुपये था प्राइस बैंड

बीएसई के डेटा के अनुसार, आईपीओ को 1,11,12,530 शेयरों के मुकाबले 1,43,31,330 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी। पब्लिक इश्यू को कुलमिलाकर 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- February 24, 2025 | 10:27 AM IST
Quality Power IPO

Quality Power IPO Listing: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के शेयर सोमवार (24 फरवरी) को स्टॉक एक्सचेंजों पर लगभग सपाट लेवल पर लिस्ट हुए। बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई पर क्वालिटी पावर के शेयर 432.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 425 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड से 7.05 रुपये या 1.66 प्रतिशत ज्यादा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर, क्वालिटी पावर शेयर इश्यू प्राइस से 5 रुपये या 1.18 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम पर 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

ग्रे मार्केट अनुमान से ऊपर रही लिस्टिंग

हालांकि, क्वालिटी पावर आईपीओ की लिस्टिंग सुस्त रही लेकिन यह ग्रे मार्केट अनुमान से ऊपर रही। लिस्टिंग से पहले क्वालिटी पावर के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे थे। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने खुलासा किया कि कंपनी के शेयर प्राइस बैंड से लगभग 10 रुपये या 2.35 प्रतिशत की छूट पर 415 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

क्वालिटी पावर आईपीओ डिटेल्स

क्वालिटी पावर का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए शुक्रवार (14 फरवरी) को खुला था और मंगलवार (18 फरवरी) को बंद हो गया। क्वालिटी पावर ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

कंपनी ने अपने के जरिए 858.70 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। क्वालिटी पावर ने 13 फरवरी, 2025 को बोली समाप्त होने के साथ एंकर निवेशकों से पहले ही 386.41 करोड़ रुपये जुटा लिए थे।

कंपनी के आईपीओ में 52,94,118 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। इसमें प्रमोटर चित्रा पांडियन ने कंपनी के 14,910,500 इक्विटी शेयर बेचें है।

कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

बीएसई के डेटा के अनुसार, आईपीओ को 1,11,12,530 शेयरों के मुकाबले 1,43,31,330 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी। पब्लिक इश्यू को कुलमिलाकर 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

First Published - February 24, 2025 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट