बाजार

Steel Stock में लॉन्गटर्म में बनेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ तय किया ₹723 का टारगेट

रिपोर्ट में नुवामा ने कहा है कि जिंदल स्टेनलेस को इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात मांग में कमी और चीन-इंडोनेशिया जैसे देशों से बढ़ते सस्ते आयात का सामना करना पड़ रहा है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 24, 2025 | 5:36 PM IST

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) को लेकर ताज़ा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी फिलहाल चुनौतियों से जूझ रही है, लेकिन लंबी अवधि में इसमें सुधार की संभावना बनी हुई है। नुवामा ने कंपनी के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस ₹723 तय किया है। वर्तमान में कंपनी के शेयर का भाव ₹591 है, जिससे निवेशकों को लगभग 22% रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई गई है।

नुवामा ने बताया- मुनाफे में गिरावट, बिक्री पर दबाव

रिपोर्ट में नुवामा ने कहा है कि जिंदल स्टेनलेस को इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात मांग में कमी और चीन-इंडोनेशिया जैसे देशों से बढ़ते सस्ते आयात का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से कंपनी को अपने उत्पाद कम मुनाफे वाले सेगमेंट में बेचना पड़ रहा है, जिससे मुनाफा घटा है। नुवामा के मुताबिक, कंपनी का चौथी तिमाही (Q4FY25) में प्रति टन EBITDA करीब ₹16,000 रहने का अनुमान है, जो पहले नौ महीनों में ₹20,800 था।

नुवामा ने कहा- FY26 में भी सीमित ग्रोथ, लेकिन उम्मीद बरकरार

नुवामा ने रिपोर्ट में लिखा है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने अगले वित्त वर्ष यानी FY26 के लिए 9-10% बिक्री वृद्धि और प्रति टन EBITDA ₹19,000-₹21,000 रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोप से H2FY26 (अगले साल की दूसरी छमाही) में ऑर्डर मिल सकते हैं।

अमेरिका में स्टील आयात पर टैक्स से JSL को फायदा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका सरकार ने स्टेनलेस स्टील पर 25% इम्पोर्ट टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है। इससे जिंदल स्टेनलेस जैसी कंपनियों को अमेरिका में बेहतर मौके मिल सकते हैं। साथ ही भारत सरकार भी सस्ते स्टील आयात पर नियंत्रण के लिए प्रयास कर रही है, जिससे घरेलू कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

जाजपुर प्लांट का विस्तार टाला, लेकिन बैलेंस शीट मजबूत

नुवामा ने बताया है कि कंपनी ने अपने ओडिशा के जाजपुर स्थित प्लांट के विस्तार प्रोजेक्ट को 8-9 महीने के लिए टाल दिया है। पहले यह प्रोजेक्ट H1FY27 तक पूरा होने वाला था। नुवामा का मानना है कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और जैसे ही मांग में सुधार आएगा, यह प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ सकता है।

शेयर पर दबाव संभव, लेकिन लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की संभावना

रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ तिमाहियों में कंपनी के नतीजे कमजोर रह सकते हैं, जिससे शेयर पर दबाव बने रहने की आशंका है। इसके बावजूद, नुवामा ने कहा है कि जिंदल स्टेनलेस की लंबी अवधि की ग्रोथ संभावनाएं बरकरार हैं। इसलिए निवेशकों को ‘BUY’ रेटिंग दी गई है।

First Published : March 24, 2025 | 5:20 PM IST