facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

एंकर लॉक-इन अवधि समाप्त होने से नए शेयरों पर दबाव

आईकेएस के शेयरों में 11.8 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि मोबीक्विक का शेयर 9 फीसदी लुढ़क गया।

Last Updated- March 17, 2025 | 10:18 PM IST
Share market

हाल में सूचीबद्ध कंपनियों इन्वेंटरस नॉलेज सॉल्युशंस और वन मोबीक्विक सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट आई। इसकी वजह एंकर निवेशकों की तीन महीने की लॉक-इन अवधि समाप्त होना है। आईकेएस के शेयरों में 11.8 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि मोबीक्विक का शेयर 9 फीसदी लुढ़क गया। हालांकि, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज (जिनकी भी एंकर लॉक-इन अवधि समाप्त हो गई थी) ने शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 2 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार नए सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट चिंताजनक है क्योंकि एंकर निवेशक बदलते बाजार परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अपनी होल्डिंग बेचने पर जोर दे सकते हैं। एक ब्रोकर ने कहा, ‘अधिकांश नई लिस्टिंग अपने शिखर से नीचे आ चुकी हैं और चूंकि एंकर निवेशक अब बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। इसलिए आगे और गिरावट का जोखिम है।’

बीएसई आईपीओ इंडेक्स में पिछले 6 महीनों के दौरान 25 फीसदी की गिरावट आई है। इंटरनैशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया (आईजीआई) के शेयर की लॉक-इन अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है जबकि 9 अन्य कंपनियों के मामले में यह इस महीने के आखिर में समाप्त हो जाएगी।

First Published - March 17, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट