Polycab India Limited ने 6 मई 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग में मार्च 2025 को खत्म हुए चौथे तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों को मंजूरी दी। कंपनी ने इस साल के लिए 350% डिविडेंड का ऐलान किया है, यानी ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹35 का डिविडेंड दिया जाएगा। यह डिविडेंड कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।
मार्च 2025 तिमाही में Polycab India का कुल रेवेन्यू ₹69,857.98 करोड़ रहा। वहीं, तिमाही का नेट प्रॉफिट ₹7,343.62 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में ₹5,534.77 करोड़ था। यानी, इस तिमाही में मुनाफे में 32.69% की बढ़ोतरी देखी गई। पिछले तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) की तुलना में मुनाफे में 58.15% का इजाफा हुआ है, जब यह ₹4,643.48 करोड़ था।
Also Read | 550% डिविडेंड का ऐलान, Pharma Stock की तिमाही कमाई और मुनाफे का पूरा ब्योरा देखें
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल ₹20,455.37 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के ₹18,028.51 करोड़ से 13.46% अधिक है।
अगर AGM में शेयरहोल्डर्स डिविडेंड को मंजूरी देते हैं, तो यह डिविडेंड AGM के 30 दिन के भीतर शेयरहोल्डर्स को भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए बुक क्लोज़र और रिकॉर्ड डेट की जानकारी बाद में दी जाएगी।
Polycab India एक प्रमुख कंपनी है जो इलेक्ट्रिकल और वायरिंग प्रोडक्ट्स की निर्माता है और भारतीय बाजार में प्रमुख भूमिका निभाती है।