facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Q4 Results: वायर-केबल बनाने वाली कंपनी ने किया 350% Dividend का ऐलान, जानें तिमाही नतीजे और अन्य डिटेल्स

मार्च 2025 तिमाही में Polycab India का कुल रेवेन्यू ₹69,857.98 करोड़ रहा।

Last Updated- May 06, 2025 | 4:18 PM IST
Polycab India shares rise 3% after UBS initiates 'buy'; check out target UBS की रेटिंग के बाद पॉलिकैब इंडिया में तेजी, शेयर 3% से ज्यादा उछला

Polycab India Limited ने 6 मई 2025 को अपनी बोर्ड मीटिंग में मार्च 2025 को खत्म हुए चौथे तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों को मंजूरी दी। कंपनी ने इस साल के लिए 350% डिविडेंड का ऐलान किया है, यानी ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹35 का डिविडेंड दिया जाएगा। यह डिविडेंड कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

कंपनी के नतीजे और मुनाफा

मार्च 2025 तिमाही में Polycab India का कुल रेवेन्यू ₹69,857.98 करोड़ रहा। वहीं, तिमाही का नेट प्रॉफिट ₹7,343.62 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में ₹5,534.77 करोड़ था। यानी, इस तिमाही में मुनाफे में 32.69% की बढ़ोतरी देखी गई। पिछले तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) की तुलना में मुनाफे में 58.15% का इजाफा हुआ है, जब यह ₹4,643.48 करोड़ था।

Also Read | 550% डिविडेंड का ऐलान, Pharma Stock की तिमाही कमाई और मुनाफे का पूरा ब्योरा देखें

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल ₹20,455.37 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के ₹18,028.51 करोड़ से 13.46% अधिक है।

डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

अगर AGM में शेयरहोल्डर्स डिविडेंड को मंजूरी देते हैं, तो यह डिविडेंड AGM के 30 दिन के भीतर शेयरहोल्डर्स को भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए बुक क्लोज़र और रिकॉर्ड डेट की जानकारी बाद में दी जाएगी।

Polycab India एक प्रमुख कंपनी है जो इलेक्ट्रिकल और वायरिंग प्रोडक्ट्स की निर्माता है और भारतीय बाजार में प्रमुख भूमिका निभाती है।

First Published - May 6, 2025 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट