facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

IPO की तैयारी में PhonePe: करीब ₹1.25 लाख करोड़ वैल्यू पर उठाएगी ₹12,000 करोड़!

UPI मार्केट में सबसे आगे चल रही PhonePe जल्द भर सकती है IPO का फॉर्म, टारगेट 1.5 अरब डॉलर जुटाने का

Last Updated- June 23, 2025 | 3:49 PM IST
PhonePe rolls out UPI Circle feature now make digital payments even without a bank account

भारत की लीडिंग डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह IPO करीब 1.5 अरब डॉलर (लगभग ₹12,000 करोड़) जुटा सकता है, जिससे कंपनी की कुल वैल्यूएशन करीब 15 अरब डॉलर (₹1.25 लाख करोड़) तक पहुंच सकती है।

PhonePe जल्द ही भारतीय बाजार में अपना DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल कर सकती है, जो कि IPO के लिए जरूरी पहला कानूनी दस्तावेज होता है। बताया जा रहा है कि यह दस्तावेज अगस्त की शुरुआत तक सेबी में जमा हो सकता है। हालांकि, प्लान अभी शुरुआती चरण में है और इसमें बदलाव भी संभव हैं।

बड़े-बड़े बैंक कर रहे हैं IPO मैनेज

PhonePe ने अपने IPO की प्रक्रिया को संभालने के लिए Kotak Mahindra Capital, JPMorgan Chase, Citigroup और Morgan Stanley जैसे दिग्गज इन्वेस्टमेंट बैंकों को चुना है। ये सभी बैंक कंपनी के पब्लिक ऑफर को निवेशकों तक पहुंचाने और शेयर बेचने में मदद करेंगे।

UPI में सबसे आगे, 610 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स

PhonePe की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और आज यह भारत के UPI प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। कंपनी के पास 610 मिलियन (61 करोड़) से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र हैं और हर दिन ₹340 मिलियन (34 करोड़ रुपए) के आसपास की ट्रांजेक्शन प्रोसेस करती है।

सिर्फ मई 2025 में ही भारत में UPI ट्रांजेक्शन ने नया रिकॉर्ड बनाया, जब कुल 18.68 अरब ट्रांजेक्शन हुए जिनकी वैल्यू ₹25.14 लाख करोड़ थी। इनमें से अकेले PhonePe ने 8.68 अरब ट्रांजेक्शन किए जिसकी वैल्यू ₹12.56 लाख करोड़ थी — यानी लगभग आधे ट्रांजेक्शन अकेले PhonePe ने संभाले। इसके बाद Google Pay और फिर Paytm का नंबर आया।

यह भी पढ़ें…IT stocks: IT सेक्टर में नई डील्स की होड़! ब्रोकरेज ने बताई 5 दमदार कंपनियां जो करा सकती हैं तगड़ा मुनाफा

पहले था सिंगापुर में रजिस्टर्ड, अब भारत में

PhonePe पहले सिंगापुर में रजिस्टर्ड थी लेकिन साल 2022 में उसने अपनी कानूनी पहचान (legal domicile) को भारत में ट्रांसफर कर लिया। माना जा रहा है कि यह कदम कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी के तहत उठाया था।

बोर्ड में जुड़े कई बड़े नाम

कंपनी के बोर्ड में अब भारत और दुनियाभर के कई अनुभवी प्रोफेशनल शामिल हैं। हाल ही में PhonePe ने ज़रीन दारूवाला को अपने बोर्ड में जोड़ा है, जो पहले Standard Chartered Bank India की CEO थीं और उससे पहले ICICI Bank में सीनियर पदों पर रह चुकी हैं।

बोर्ड में Walmart के कई बड़े अधिकारी जैसे John David Rainey, Donna Morris और Leigh Hopkins शामिल हैं। साथ ही TeamLease के उपाध्यक्ष मनीष सबरवाल, भारत सरकार के पूर्व अधिकारी तरुण बाजाज, कंपनी के चेयरमैन रोहित भगत, और PhonePe के को-फाउंडर समीर निगम और राहुल चारी भी बोर्ड का हिस्सा हैं।

सबसे बड़ा फिनटेक IPO हो सकता है

अगर PhonePe का यह IPO सफल रहा, तो यह भारतीय फिनटेक इंडस्ट्री के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है। कंपनी का मार्केट में दबदबा, तेजी से बढ़ती UPI ट्रैफिक और मजबूत निवेशकों की मौजूदगी इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक मौका बना सकती है।

First Published - June 23, 2025 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट