facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राह

मंदी में मुनाफा दे रहे हैं ओपन ऑफर

Last Updated- December 07, 2022 | 7:41 AM IST

हाल ही में बाजार में आई गिरावट से बड़ौदा के छोटे निवेशक अमिताभ पांडे बुरी तरह प्रभावित हुए थे।


उनका 20 लाख रुपये के पोर्टफोलियो का वैल्युएशन 35 फीसदी कम हो गया था, लेकिन एक ओपन ऑफर उनके लिए मददगार साबित हुआ और उनके नुकसान की आधी भरपाई हो गई।

यह कैसे हुआ? पांडे ने छह साल पहले फ्लैट प्रॉडक्ट इक्विपमेंट के 14 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,000 शेयर खरीदे थे। जनवरी में एक बहुराष्ट्रीय कॉकरील मैंटेनेंस व इंजेनियरी, एसए ने 517 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 600 शेयर खरीदने का ऑफर दिया था। पांडे की तरह अब ओपन ऑफर से आस लगाए बैठे निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

उनके लिए मंदी के जबड़े में फंसे बाजार में अपना पोर्टफोलियो बचाने का यह लुभावना विकल्प बन गया है। ज्ञातव्य है कि बंबई शेयर बाजार(बीएसई) का संवेदी सूचकांक-सेंसेक्स जनवरी के अपने सर्वोच्च स्तर से अब तक 33.18 फीसदी या 7006.55 अंक नीचे गिर चुका है। कुछ ही दिन पहले दाइची सांक्यो ने भारत की अग्रणी फार्मा कंपनी रैनबेक्सी लेबोरेटरी के लिए 737 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ओपन ऑफर दिया।

यह ऑफर 10 जून को खत्म हुए बीते तीन माहों में रैनबेक्सी के शेयर की नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) में औसतन क्लोजिंग प्राइस पर 53.5 फीसदी प्रीमियम हैं, जबकि 10 जून को कंपनी का शेयर जिस स्तर पर बंद हुआ उस पर 31.4 फीसदी प्रीमियम है। ओपन ऑफर की घोषणा होने के 12 दिन बाद पांडे ने रैनबेक्सी के 1,000 शेयर फिर खरीदे। उन्हें उम्मीद है कि नवंबर में जब यह ओपन ऑफर स्टार्ट होगा, तब वे कम से कम 10 फीसदी लाभ तो अर्जित कर ही लेंगे।

पांडे ने बताया कि अगर दाईची और अधिक शेयर की मांग करती है तो यह किसी बोनस से कम नहीं होगा।  ओपन ऑफर से अपनी डगमगाती नैया के पार लगने की उम्मीद लगाने वाले रिटेल निवेशक अकेले नहीं है, संस्थागत निवेशक भी इसकी ओर बड़ी हसरतों से देख रहे हैं। उन्हें लगातार नीचे जा रहे बाजार में अपनी नेट असेट वेल्यू बढाने का यह कारगर माध्यम नजर आ रहा है।

इसके अतिरिक्त जून में डीएसपी मेरिल लिंच इक्विटी, कोटक अपार्च्युनिटीज फंड और यूटीआई डिविडेंड यील्ड फंड ने भी जून में रैनबेक्सी के शेयर खरीदे।  इसी तरह गोकुलदास एक्सपोर्ट के मामले में भी निवेशकों को ओपन ऑफर से लाभ की उम्मीद है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और डायचे एसेट मैनेजमेंट ने तो गोकुलदास के शेयर ओपन ऑफर से पहले जनवरी में ही खरीदे थे और घोषणा केबाद इन्हें रखने के बजाय बेच दिए। लेनेक्सेस एबीएस में भी यह ट्रेंड देखने को मिला।

प्रिंसिपल पीएनबी म्युचुअल फंड, जिसने ओपन ऑफर के ठीक पहले लेनेक्सेस के शेयर खरीदे थे, ने भी ओपन ऑफर घोषित होने वाले माह में ही यह शेयर बेच डाले।  एक फंड मैनेजर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ओपन ऑफर मंदी में फंसे बाजार में थोड़ा आसरा देने वाले माने जा रहे हैं, लेकिन एक फंड या निवेशक एक ही कंपनी के आसपास अपना पोर्टफोलियो नहीं बना सकता।

First Published - June 25, 2008 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट