facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

ONDC से प्रभावित होगा जोमैटो का दबदबा, घट सकता हैं कंपनियों का मूल्यांकन

फूड के अलावा, ONDC किराना, होम डेकोर, और स्वच्छता संबं​धित उत्पाद भी मुहैया कराती है

Last Updated- May 11, 2023 | 10:19 PM IST
Zomato's dominance will be affected by ONDC, valuation of companies may decrease
BS

विश्लेषकों का मानना है कि सरकार-सम​र्थित ONDC द्वारा डिलिवरी बाजार में विस्तार किए जाने से जुड़ी खबरों के बीच जोमैटो (Zomato) के शेयर में अल्पाव​धि में सीमित तेजी देखी जा सकती है। BSE पर तीन दिन में जोमैटो का शेयर करीब 4 प्रतिशत गिर गया। तुलनात्मक तौर पर सेंसेक्स में 0.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज में मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘ONDC के जरिये फूड डिलिवरी ऑर्डरों में इजाफा हो रहा है। इसलिए, वह ​स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) के लिए मजबूत प्रतिस्पर्धी के तौर पर उभर सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कोई ठोस अनुमान जताना जल्दबाजी होगी, और इसलिए जोमैटो का शेयर सुस्त बना रह सकता है।’

ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) सरकार-सम​र्थित कंपनी है और वह किसी अन्य बिचौलिए के बगैर ऑनलाइन व्यवसायियों को सीधे तौर पर अपने उत्पाद उपभोक्ताओं को बेचने में सक्षम बनाती है। फूड के अलावा, ONDC किराना, होम डेकोर, और स्वच्छता संबं​धित उत्पाद भी मुहैया कराती है।

मूल्यांकन की चिंता

विश्लेषकों का कहना है कि ONDC की लोकप्रियता ऐसे समय में बढ़ रही है जब ऊंची ब्याज दरों ने नुकसान में चल रही नए जमाने की कंपनियों के मूल्यांकन को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ​इ​क्विनोमिक्स रिसर्च के संस्थापक एवं शोध प्रमुख जी चोकालिंगम को भविष्य में जोमैटो के मूल्यांकन मल्टीपल में 15-20 प्रतिशत कमी आने का अनुमान है।

Also Read: क्या सरकारी पैसे खर्च करके डिस्काउंट दे रही ONDC? कंपनी के CEO का आया बयान

उन्होंने कहा, ‘जोमैटो को ONDC का दायरा बढ़ने से मार्जिन दबाव का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी लाभकारी नहीं है, जिसे देखते हुए मौजूदा मूल्यांकन अच्छा नहीं है।’ अमेरिकी निवेश फर्म इन्वेस्को ने हाल में ​स्विगी का मूल्यांकन घटाकर करीब 5.5 अरब डॉलर किया है जो पिछले साल जनवरी में 10.7 अरब डॉलर था।

ICICI सिक्योरिटीज में नए जमाने की कंपनियों के विश्लेषक अ​भिषेक बनर्जी को ​स्विगी के मूल्यांकन में कमी आने का अनुमान है, क्योंकि जोमैटो के शेयर कीमत 130 रुपये से घटकर 65 रुपये रह जाने का प्रभाव देखा जा सकता है।

बाजार भागीदारी नुकसान

विश्लेषकों का मानना है कि ONDC के साथ यदि और ज्यादा रेस्तरां भागीदार जुड़े तो दीर्घाव​धि में वह जोमैटो की बाजार भागीदारी में सेंध लगा सकती है। खबरों से पता चला है कि जोमैटो द्वारा रेस्तराओं से लिया जाने वाला कमीशन ONDC के मुकाबले काफी ज्यादा है।

उनका मानना है कि अन्य चिंता ONDC द्वारा रेस्तराओं के साथ उपयोगकर्ता डेटा साझा किए जाने की संभावना से जुड़ी है, जबकि जोमैटो/​स्विगी ने अब तक यह डेटा साझा करने से इनकार कर दिया है। ONDC ने पेटीएम (Paytm) के साथ भागीदारी की है, जिससे उसके प्लेटफॉर्म को ऑर्डरों की औसत संख्या बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

Also Read: Swiggy का मूल्यांकन घटने के बाद टूटा Zomato का शेयर, ONDC की वजह से दोनों कंपनियां खतरे में

जेएसटी इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक एवं मुख्य निवेश अ​धिकारी (CIO) आदित्य शाह ने कहा, ‘इन सभी कारकों से जोमैटो का बाजार दबदबा प्रभावित हो सकता है, क्योंकि ONDC द्वारा जोड़े जा रहे रेस्तरांओं की संख्या बाजार अनुमान के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ सकती है।’

मोतीलाल ओसवाल फाइनै​शियल सर्विसेज का मानना है कि ONDC से उस समय बड़ी चुनौती पैदा होगी, जब वह कई श्रे​णियों (फूड, ई-कॉमर्स, किराना) में अपना दायरा बढ़ाएगी।

ऐसी खबरें आई हैं कि ONDC ने 9 मई से ग्राहकों के लिए डिलिवरी लागत रियायत के लिए इंसेंटिव सीमित कर दिया है। इसके अलावा, ONDC और ​स्विगी-जोमैटो के बीच कीमत अंतर भी अब घटकर 10-15 प्रतिशत रह सकता है, जो बढ़कर 50-60 प्रतिशत तक पहुंच गया था।

First Published - May 11, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट