facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

NSE ने 230 करोड़ रुपये में डिजिटल परीक्षा कारोबार CL एजुकेट को बेचा

NSE ने बताया कि इस सौदे में NSE IT का टेक्नोलॉजी बिजनेस शामिल नहीं है। DEX का सौदा तभी होगा जब टेक्नोलॉजी बिजनेस की बिक्री पूरी हो जाएगी।

Last Updated- August 30, 2024 | 6:29 PM IST
NSE

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपना डिजिटल परीक्षा कारोबार (DEX) 230 करोड़ रुपये में CL एजुकेट को बेच दिया है। यह कदम NSE की गैर-मुख्य व्यवसायों से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है। NSE और CL एजुकेट ने इस सौदे के लिए एक नॉन-बाइंडिंग ऑफर पर साइन किए हैं, और यह राशि नकद में दी जाएगी।

इसके अलावा, CL एजुकेट ने कहा कि अगर कुछ व्यवसायिक लक्ष्यों को पूरा किया जाता है, तो अतिरिक्त 75 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे। यह जानकारी CL एजुकेट ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

NSE ने बताया कि इस सौदे में NSE IT का टेक्नोलॉजी बिजनेस शामिल नहीं है। DEX का सौदा तभी होगा जब टेक्नोलॉजी बिजनेस की बिक्री पूरी हो जाएगी।

NSE IT लिमिटेड, NSE इन्वेस्टमेंट्स की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और NSE की भी सहायक कंपनी है। NSE IT का DEX डिवीजन ऑनलाइन परीक्षाओं और डिजिटल लर्निंग के लिए सलाह और तकनीकी सहायता प्रदान करता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में, DEX व्यवसाय का टर्नओवर लगभग 200 करोड़ रुपये था।

First Published - August 30, 2024 | 6:29 PM IST

संबंधित पोस्ट