facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

अमेरिकी शुल्कों के बीच NSE प्रमुख बोले – वैश्विक उथल-पुथल में भारत को दिख रहा है मौका

आशीष कुमार चौहान ने कहा, दुनिया में अनिश्चितता का दौर है, लेकिन भारत की मजबूती और नीतियों से मिलेगा फायदा

Last Updated- April 08, 2025 | 10:32 PM IST
Ashishkumar Chauhan, MD & CEO, NSE

दुनिया भर में अमेरिकी शुल्कों के कारण बाजार में अनिश्चितताओं के बीच नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी आशीष कुमार चौहान भारत की आर्थिक मजबूती को लेकर आशान्वित हैं। इंडिया ग्लोबल फोरम के नेक्स्ट25 समिट के दौरान चौहान ने कहा कि दुनिया बहुपक्षवाद से हट रही है। इससे भारत को फायदा होगा और वैश्विक बाजारों में भी उसका प्रदर्शन बेहतर रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘कई कॉरपोरेट उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हम जिसे अनिश्चितता मानते हैं, वह अस्थिरता में तब्दील हो जाती है, लेकिन आय अक्सर इससे अछूती रहती है।’ मगर उन्होंने आगाह किया कि उम्मीदें कम ही रखनी चाहिए क्योंकि वैश्विक व्यवस्था के पुनर्गठन में वक्त लग सकता है। उन्होंने भारत से अनिश्चितता के इस दौर को अवसर के रूप में देखने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि अन्य एशियाई बाजारों की उछाल की तरह मंगलवार को भारत के बेंचमार्क सूचकांक भी सोमवार की गिरावट से उबरते हुए करीब 1.7 फीसदी चढ़े। चौहान ने अन्य एशियाई देशों और यहां तक कि अमेरिकी बाजार के सापेक्ष भारत के मजबूत प्रदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर में मची हाल की उथल-पुथल के बीच भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी वृद्धि की गति आंतरिक वजहों से है जो कि बुनियादी ढांचे में निवेश के कारण है।

हम तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बने हुए हैं।’ उन्होंने भारत में सूचीबद्ध होने की इच्छुक वैश्विक फर्मों की बढ़ती दिलचस्पी को बाजार की मजबूती में भरोसे के संकेत तौर पर बताया। इसके अलावाचौहान ने भारत के सख्त बाजार नियमों पर भी जोर दिया जिनमें खुलासे के ऊंचे मानक, हितों के टकराव से बचाव के उपाय और प्रवर्तक संचालित कंपनियों में सूचना में भिनन्ता दूर करने के उपाय भी शामिल हैं।

First Published - April 8, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट