दुनिया भर में अमेरिकी शुल्कों के कारण बाजार में अनिश्चितताओं के बीच नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी आशीष कुमार चौहान भारत की आर्थिक मजबूती को लेकर आशान्वित हैं। इंडिया ग्लोबल फोरम के नेक्स्ट25 समिट के दौरान चौहान ने कहा कि दुनिया बहुपक्षवाद से हट रही है। इससे भारत को फायदा होगा और वैश्विक बाजारों में भी उसका प्रदर्शन बेहतर रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘कई कॉरपोरेट उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हम जिसे अनिश्चितता मानते हैं, वह अस्थिरता में तब्दील हो जाती है, लेकिन आय अक्सर इससे अछूती रहती है।’ मगर उन्होंने आगाह किया कि उम्मीदें कम ही रखनी चाहिए क्योंकि वैश्विक व्यवस्था के पुनर्गठन में वक्त लग सकता है। उन्होंने भारत से अनिश्चितता के इस दौर को अवसर के रूप में देखने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि अन्य एशियाई बाजारों की उछाल की तरह मंगलवार को भारत के बेंचमार्क सूचकांक भी सोमवार की गिरावट से उबरते हुए करीब 1.7 फीसदी चढ़े। चौहान ने अन्य एशियाई देशों और यहां तक कि अमेरिकी बाजार के सापेक्ष भारत के मजबूत प्रदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर में मची हाल की उथल-पुथल के बीच भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी वृद्धि की गति आंतरिक वजहों से है जो कि बुनियादी ढांचे में निवेश के कारण है।
हम तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बने हुए हैं।’ उन्होंने भारत में सूचीबद्ध होने की इच्छुक वैश्विक फर्मों की बढ़ती दिलचस्पी को बाजार की मजबूती में भरोसे के संकेत तौर पर बताया। इसके अलावाचौहान ने भारत के सख्त बाजार नियमों पर भी जोर दिया जिनमें खुलासे के ऊंचे मानक, हितों के टकराव से बचाव के उपाय और प्रवर्तक संचालित कंपनियों में सूचना में भिनन्ता दूर करने के उपाय भी शामिल हैं।