facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

सरकारी ऊर्जा कंपनियों के आईपीओ का सही वक्त नहीं

Last Updated- December 07, 2022 | 5:02 PM IST

ऐसे समय में जब सरकार अपनी ऊर्जा कंपनियों के पब्लिक ऑफर लाने की योजना बना रही है, विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालातों में इन कंपनियों का बेहतर वैल्यूएशन नहीं हो पाएगा।


देश की सबसे बड़ी जल-विद्युत कंपनी एनएचपीसी को आशा है कि वह अक्टूबर में अपने आईपीओ के जरिए 1,600 रुपए जुटा लेगी। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के शेयरों की बिक्री डिस्काउंट पर हो सकती है।

सरकार दूसरी अन्य ऊर्जा कंपनियों जैसे दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) और नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन (नीपको) के शेयरों को भी इस साल के अंत तक जनता के बीच लाने की सोच रही है।
 
ऊर्जा क्षेत्र पर नजर रखने वाले मुंबई के एक विश्लेषक का कहना है कि बाजार के कमजोर रुख और करीब सभी बड़ी ऊर्जा कंपनियों के शेयरों के गिरने से इन कंपनियों के आईपीओ पर भी असर पड़ सकता है।

लगभग सभी ऊर्जा कंपनियों के पब्लिक इश्यू अभी डिस्काउंट लेवल पर हैं और ऊर्जा कंपनियों के आगे आने वाले आईपीओ भी बाजार की हालत में सुधार न होनें तक टल सकते हैं। रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में 11 फरवरी को सूचीबध्द होने के बाद करीब 54 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस पब्लिक ऑफर का इश्यू प्राइस 450 रुपए प्रति शेयर था लेकिन यह डिस्काउंट पर सूचीबध्द हुआ।

सरकारी ऊर्जा कंपनी जो शेयर बाजार में 121 रुपए पर सूचीबध्द हुई थी, केशेयरों की कीमतों में भी अब तक 22.1 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और इसका कारोबार इससमय 94.40 रुपए पर हो रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज केपॉवर इंडेक्स में सेंसेक्स से भी ज्यादा की गिरावट आई है।

जहां सेंसेक्स में जनवरी के उच्चतम स्तर से 23.62 फीसदी की गिरावट आई है वहीं पॉवर इंडेक्स 40.5 फीसदी गिरकर 4647.66 अंकों पर है। सेंसेक्स में सूचीबध्द ऊर्जा कंपनियों जैसे एनटीपीसी के शेयरों में जनवरी की कीमत से 27.41 फीसदी की गिरावट आई है जबकि देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उपकरण निर्माता कंपनी के शेयर 30.84 फीसदी तक गिर चुके हैं।

First Published - August 15, 2008 | 3:27 AM IST

संबंधित पोस्ट