बाजार में अब टेक्निकल पुलबैक आने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि सभी टेक्निकल स्टडी यही संकेत दे रही हैं कि गिरावट अब सीमित है।
डेली और इंट्राडे चार्ट दोनों के ही मूमेन्टम इंडिकेटर कह रहे हैं कि बाजार में खरीद के लक्षण दिख रहे हैं। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों तक बाजार में बॉटम फिशिंग की जा सकती है और निफ्टी का ऊपर में 4600 का टारगेट है।
मंगलवार को सीआरआर और रेपो रेट में हुए इजाफे के बाद सुबह निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने ही हड़बड़ी में नया बॉटम बनाया था लेकिन ये सारी कमजोरी दोपहर तक इंडेक्स स्टॉक्स में शार्ट कवरिंग की वजह से दूर होने लगी। निफ्टी जुलाई वायदा के सौदों में 63.1 फीसदी का रोलओवर देखा गया, जबकि मंगलवार को यह 45 फीसदी था। अलबत्ता, जून वायदा का डिस्काउंट 31.7 से बढ़कर 40.6 अंक हो गया है, इससे साफ है कि लांग रोलओवर नहीं हो रहे हैं।
निफ्टी का जून वायदा सौदा गुरुवार को एक्सपायर होना है और इसके ओपन इंटरेस्ट में इंट्राजे में शार्टकवरिंग की वजह से 33.4 लाख शेयर और जोड़े गए जो बाद में घटकर 106.1 लाख शेयरों का रहा। जुलाई वायदा के सौदों में 9.68 लाख शेयर जोड़े गए और इसमें भी डिस्काउंट भारी रहा जिससे साफ था कि शार्ट रोलओवर हो रहे हैं।
जुलाई सीरीज के 4200,4300 और 4400 के कॉल ऑप्शंस में ताजा लांग पोजीशन देखी गई। 4200 और 4300 का ओपन इंटरेस्ट जुलाई ऑप्शन में लांग पोजीशन की वजह से क्रमश: 488 फीसदी और 155 तक बढ़ गया।
इससे साफ है कि निफ्टी गुरुवार को 4200 से ऊपर कारोबार करेगा और आगे यह 4300 और 4400 तक जा सकता है। निफ्टी जून के पुल कॉल रेशियो का ओपन इंटरेस्ट 4200 के स्ट्राइक प्राइस पर 3.1 है और 4300 पर 1.2 है। इससे लगता है कि जून कॉन्ट्रैक्ट 4200 से 4300 के बीच सेटल होगा।