facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

Navratna PSU ने Q3 नतीजों के साथ किया ₹4.25 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डे

कॉनकोर का प्रॉफिट ₹340.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹325.8 करोड़ से करीब 4.5% ज्यादा है।

Last Updated- January 31, 2025 | 6:27 AM IST
PSU Stock
Representative image

कॉनटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, और इसके साथ ही शेयरधारकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली खबर भी दी है। कंपनी ने तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित करते हुए 85% यानी ₹4.25 प्रति शेयर की रकम देने का ऐलान किया है। अगर आप कंपनी के शेयर रखते हैं तो यह आपके लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

अब अगर बात करें कंपनी के परफॉर्मेंस की, तो इस तिमाही के नतीजे कुछ खास नहीं रहे, लेकिन हल्की-फुल्की बढ़त ज़रूर देखने को मिली। कॉनकोर का प्रॉफिट ₹340.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹325.8 करोड़ से करीब 4.5% ज्यादा है। हालांकि, कुल रेवेन्यू में हल्की गिरावट आई है और यह ₹2,208 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹2,211 करोड़ था।

लेकिन असली चिंता EBITDA को लेकर है, जहां 10% की गिरावट दर्ज की गई है। EBITDA अब ₹465 करोड़ पर आ गया है और इसका मार्जिन भी घटकर 21.1% रह गया है। इसका मतलब है कि कंपनी को अपने खर्चों पर थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत होगी।

डिविडेंड पाने का मौका न चूकें

अगर आप कॉनकोर के शेयरधारक हैं, तो 2 फरवरी, 2025 तक अपने शेयर होल्ड रखें, क्योंकि यही रिकॉर्ड डेट है। इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। इसके बाद शेयर खरीदने वालों को यह मौका नहीं मिलेगा।

ALSO READ: हर शेयर पर ₹50 डिविडेंड का तोहफा! मुनाफा गिरने के बीच Cement कंपनी ने किया ऐलान

डिविडेंड का भुगतान 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएगा और कंपनी इसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

पिछले साल भी दिया था डिविडेंड

कॉनकोर का रिकॉर्ड डिविडेंड देने में शानदार रहा है। पिछले साल भी कंपनी ने नवंबर में ₹3.25 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके पहले सितंबर और अगस्त में ₹2-₹2 प्रति शेयर की घोषणा की थी, जबकि फरवरी में ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।

First Published - January 31, 2025 | 6:27 AM IST

संबंधित पोस्ट