कॉनटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, और इसके साथ ही शेयरधारकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली खबर भी दी है। कंपनी ने तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित करते हुए 85% यानी ₹4.25 प्रति शेयर की रकम देने का ऐलान किया है। अगर आप कंपनी के शेयर रखते हैं तो यह आपके लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।
अब अगर बात करें कंपनी के परफॉर्मेंस की, तो इस तिमाही के नतीजे कुछ खास नहीं रहे, लेकिन हल्की-फुल्की बढ़त ज़रूर देखने को मिली। कॉनकोर का प्रॉफिट ₹340.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹325.8 करोड़ से करीब 4.5% ज्यादा है। हालांकि, कुल रेवेन्यू में हल्की गिरावट आई है और यह ₹2,208 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹2,211 करोड़ था।
लेकिन असली चिंता EBITDA को लेकर है, जहां 10% की गिरावट दर्ज की गई है। EBITDA अब ₹465 करोड़ पर आ गया है और इसका मार्जिन भी घटकर 21.1% रह गया है। इसका मतलब है कि कंपनी को अपने खर्चों पर थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत होगी।
अगर आप कॉनकोर के शेयरधारक हैं, तो 2 फरवरी, 2025 तक अपने शेयर होल्ड रखें, क्योंकि यही रिकॉर्ड डेट है। इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। इसके बाद शेयर खरीदने वालों को यह मौका नहीं मिलेगा।
ALSO READ: हर शेयर पर ₹50 डिविडेंड का तोहफा! मुनाफा गिरने के बीच Cement कंपनी ने किया ऐलान
डिविडेंड का भुगतान 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएगा और कंपनी इसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।
कॉनकोर का रिकॉर्ड डिविडेंड देने में शानदार रहा है। पिछले साल भी कंपनी ने नवंबर में ₹3.25 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके पहले सितंबर और अगस्त में ₹2-₹2 प्रति शेयर की घोषणा की थी, जबकि फरवरी में ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।