facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Mutual Funds in july 2024: जुलाई में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे ज्यादा खरीदे एशियन पेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर

म्यूचुअल फंडों द्वारा इन शेयरों में ज्यादा खरीददारी होने से लगता है कि निवेशकों को इन कंपनियों पर भरोसा है।

Last Updated- August 14, 2024 | 3:54 PM IST
New MF Rules: From NFO investment to stress testing, SEBI changed the rules related to mutual funds, investors will get big benefit! NFO निवेश से लेकर स्ट्रेस टेस्टिंग तक, SEBI ने बदले म्युचुअल फंड से जुड़े नियम, निवेशकों को होगा बड़ा फायदा!

जुलाई 2024 में, म्यूचुअल फंडों ने निफ्टी 50 के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी एशियन पेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और आयशर मोटर्स की की। यह जानकारी मोतीलाल ओसवाल के डेटा विश्लेषण से मिली है। म्यूचुअल फंडों द्वारा इन शेयरों में ज्यादा खरीददारी होने से लगता है कि निवेशकों को इन कंपनियों पर भरोसा है।

निवेशकों ने निफ्टी मिडकैप 100 के 59% शेयरों में भी खरीददारी की। इनमें से जुलाई 2024 में सबसे ज्यादा खरीददारी पतंजलि फूड्स, मज़गांव डॉक, यस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पिरामल एंटरप्राइजेज में हुई।

जुलाई 2024 में, म्यूचुअल फंडों ने निफ्टी स्मॉलकैप 100 की करीब 57% कंपनियों में खरीददारी की। इनमें सबसे ज्यादा खरीददारी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, हिमाद्री स्पेशलिटी, जीएनएफसी, मणप्पुरम फाइनेंस और इंटेलेक्ट डिजाइन में हुई।

टॉप गेनर्स:

जुलाई 2024 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। कुछ शेयरों की कीमतें बहुत बढ़ीं तो कुछ की गिरीं। इनमें से सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर थे इन्फोसिस, आईटीसी, एल&टी, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, सन फार्मा, टीसीएस, एचयूएल और एसबीआई।

टॉप लूजर्स:

जुलाई 2024 में सबसे ज्यादा कीमतें गिरीं एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, वोडाफोन आइडिया, हिंडालको इंडस्ट्रीज, हडको और एसकेएफ इंडिया की।

जुलाई 2024 में म्यूचुअल फंडों ने टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और केमिकल्स जैसे क्षेत्रों में ज्यादा निवेश किया। इसके उलट, प्राइवेट बैंक, एनबीएफसी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, मेटल्स और सीमेंट क्षेत्रों में निवेश कम हुआ।

जुलाई में म्यूचुअल फंडों के पास सबसे ज्यादा निवेश (16.1%) निजी बैंकों में था। उसके बाद टेक्नोलॉजी (8.9%), ऑटोमोबाइल (8.7%) और कैपिटल गुड्स (7.9%) का नंबर आया। इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, इंश्योरेंस, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर में सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ीं।

सबसे ज्यादा पैसों वाले टॉप 25 स्कीमों में से, आईसीआईसीआई प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड (7% बढ़ोतरी), एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड (6.2% बढ़ोतरी), निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (6.1% बढ़ोतरी), एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (5.7% बढ़ोतरी) और निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (5.5% बढ़ोतरी) की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ीं। टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश काफी बढ़ा और यह म्यूचुअल फंड के कुल निवेश का 8.9% हो गया। यह दूसरा महीना है जब टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश बढ़ा है।

कंज्यूमर सेक्टर में भी सुधार हुआ और इस सेक्टर में निवेश 6.2% हो गया जो सात महीने में सबसे ज्यादा है। हेल्थकेयर सेक्टर में भी तेजी आई और इस सेक्टर में निवेश 7.2% हो गया। प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में काफी गिरावट आई और इस सेक्टर में निवेश 16.1% रह गया जो छह साल में सबसे कम है।

First Published - August 14, 2024 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट