facebookmetapixel
निर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

Upcoming NFOs: जनवरी 2025 में इन 7 नए फंड्स में निवेश का मौका, एक्सपर्ट से समझें किसे लगाना चाहिए पैसा

Upcoming NFOs 2025: जनवरी 2025 में Kotak, UTI, ICICI Pru, WhiteOak, Mirae Asset, Baroda BNP Paribas जैसी AMCs अपने फंड्स लेकर आ रही है।

Last Updated- January 01, 2025 | 10:57 AM IST
NFO 2025
Mutual Fund NFO

Upcoming NFOs 2025: आज से नए साल 2025 की शुरुआत हो गई है। नए निवेश शुरू करने का भी यह अच्छा मौका है। म्युचुअल फंड के जरिए निवेश का मौका तलाश रहे निवेशकों के लिए साल के पहले महीने में नई इ​क्विटी स्कीम्स के ऑप्शन मिलेंगे। जनवरी 2025 में Kotak, UTI, ICICI Pru, WhiteOak, Mirae Asset, Baroda BNP Paribas जैसी AMCs अपने फंड्स लेकर आ रही है। इन नए फंड्स में निवेशकों को लार्जकैप, सेक्टोरल, ​थिमैटिक कैटेगरी की नई स्कीम्स में निवेश का मौका मिलेगा। एक्सपर्ट मानते हैं कि NFOs में पैसा लगाने से पहले उसमें मिलने वाले अनुमानित रिटर्न और रिस्क को  जरूर समझ लेना चाहिए।

जनवरी 2025 में खुलने वाले NFOs

UTI Quant Fund

UTI Mutual Fund ​थिमैटिक कैटेगरी में नई इ​क्विटी स्कीम यूटीआई क्वांट फंड लेकर आ रहा है। यह एनएफओ 2 जनवरी 2025 को खुलेगा और 16 जनवरी 2025 को बंद होगा। इस स्कीम में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 1,000 रुपये है। इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है। इस स्कीम में 90 दिनों के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी ए​ग्जिट लोन देना होगा। इसके फंड मैनेजर श्रवण कुमार गोयल हैं।

Kotak Nifty Smallcap 250 Index Fund

Kotak Mahindra Mutual Fund इ​क्विटी कैटेगरी में नई स्मालकैप स्कीम कोटक निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च करने जा रहा है। इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 6 जनवरी 2025 को खुलेगा और 20 जनवरी 2025 को बंद होगा। इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है और बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Smallcap 250 TRI है। देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन स्कीम के फंड मैनेजर होंगे।

WhiteOak Capital Quality Equity Fund

WhiteOak Capital Mutual Fund इ​क्विटी सेगमेंट में नया ​थिमैटिक फंड व्हाइटओक कैपिटल क्वॉलिटी इ​क्विटी फंड लेकर आ रहा है। यह स्कीम 8 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी। इसमें मिनिमम निवेश 500 रुपये है। स्कीम से अलॉटमेंट के 1 म​हीने के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी ए​ग्जिट लोन लगेगा। BSE Quality TRI इसका बेंचमार्क इंडेक्स है। इसके फंड मैनेजर रमेश मंत्री और पीयूष बरनवाल हैं।

Bandhan Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund

Bandhan Mutual Fund नए साल के पहले महीने लार्ज एंड मिडकैप कैटेगरी में नई स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 8 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। स्कीम में मिनिमम शुरुआती निवेश 1000 रुपये है। जबकि बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Alpha Low Volatility 30 है। स्कीम में अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिन के भीतर रिडम्प्शन पर 0.25 फीसदी ए​ग्जिट लोड लगेगा। स्कीम के फंड मैनेजर नेमिष शेठ हैं।

ICICI Prudential Rural Opportunities Fund

ICICI Prudential Mutual Fund इस महीने नया ​थिमैटिक फंड ICICI प्रु. रूरल अपॉर्च्युनिटी फंड ला रहा है। मिनिमम 5000 रुपये से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एनएफओ 9 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। Nifty Rural TRI स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स है। स्कीम में अलॉटमेंट की तारीख से 12 महीने के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी ए​ग्जिट लोड लगेगा। स्कीम के फंड मैनेजर प्रियंका खंडेलवाल और शंकरन नरेन हैं।

Mirae Asset Small Cap Fund

Mirae Asset Mutual Fund की इ​क्विटी सेगमेंट की नई स्मालकैप स्कीम 10 जनवरी से खुल रही है। निवेशक इसमें 24 जनवरी 2025 तक स​ब्सिक्रप्शन ले सकते हैं। स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है। इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Smallcap 250 TRI है। इस स्कीम में अलाटमेंट की तारीख से 365 दिनों के भीतर 15 फीसदी से ज्यादा यूनिट के रिडम्शन पर 1 फीसदी ए​ग्जिट लोन लगेगा। वरुण गोयल इसके फंड मैनेजर हैं।

Baroda BNP Paribas Energy Opportunities Fund

Baroda BNP Paribas Mutual Fund इ​क्विटी सेगमेंट में नया ​थिमैटिक (एनर्जी) फंड लेकर आ रहा है। मिनिमम 1000 रुपये से इस स्कीम में निवेश शुरू किया जा सकता है। यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जनवरी को खुलेगा और 4 फरवरी 2024 को बंद होगा। इस स्कीम के फंड मैनजर संजय चावला और संदीप जैन हैं। इसमें स्कीम में 1 साल के भीतर 10 फसीदी से ज्यादा यूनिट रिडीम कराने पर 1 फीसदी ए​ग्जिट लोड देना होगा।

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)

NFO में निवेश पर क्या है एक्सपर्ट के सुझाव

फाइनें​शियल प्लानर एवं Personal CFO कंसल्टेंट्स के सीईओ सुशील जैन के मुताबिक, NFOs में पैसा लगाने से पहले उसमें मिलने वाले अनुमानित रिटर्न और रिस्क को  जरूर समझ लेना चाहिए। म्युचुअल फंड्स की नई स्कीम्स में निवेश करना उन एग्रेसिव इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा है, जिनके पास मौजूदा पोर्टफोलियो है। साथ ही ऐसे निवेशक जिनके पास अलग-अलग सेक्टर्स या फंड की कैटेगरी की समझ रखते हैं, वो नई स्कीम्स कें पैसा लगा सकते हैं।

सुशील जैन कहते हैं, अगर आप बहुत ज्यादा जो​खिम नहीं ले सकते हैं या रिस्क लेने की क्षमता कम है तो आपको ऐसे फंड निवेश करना चाहिए, जिनका रिस्क के आधार पर सेक्टर या थीम बेस्ट एक्सपोजर है। क्योंकि ऐसे फंड्स में तुलनात्मक रूप से कम रिस्क के साथ दमदार परफॉर्मेंस और ट्रैक रिकॉर्ड होता है।


डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां म्युचुअल फंड NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - January 1, 2025 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट