facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगे

Flexi Cap के टॉप-5 फंड, 1 लाख के बनाए 3 लाख; बाजार की उठा-पटक में निवेश का फायदेमंद विकल्प?

फ्लेक्सी कैप फंड्स की खासियत यह है कि वे किसी विशेष सीमा के बिना, लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप के बीच इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- January 24, 2025 | 5:21 PM IST
Top- 5 Flexi Cap Funds

Top-5 Flexi Cap Funds: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव ने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में निवेशक ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो न केवल बाजार के उठा-पटक को संभाल सकें, बल्कि लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न भी दें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा समय में फ्लेक्सी कैप फंड्स अपने लचीलापन और डायवर्सिफिकेशन की वजह से निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं। दिसंबर में इन फंड्स में 4,730.71 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। पिछले पांच सालों में फ्लेक्सी कैप फंड्स ने निवेशकों को 20-30% का शानदार रिटर्न दिया है, यानी इन फंड्स ने निवेशकों के पैसे को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। 

Flexi Cap: डबल से ज्यादा बढ़ा निवेशकों का पैसा, मिला 30% तक का रिटर्नं

फ्लेक्सी कैप फंड्स के प्रदर्शन की बात करें, तो बीते पांच साल में टॉप-5 फ्लेक्सी कैप ने निवेशकों को करीब 20-30% का रिटर्न दिया है। इनमें Quant Flexi Cap Fund स्कीम ने सबसे ज्यादा 30.43% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में अगर किसी ने पांच साल पहले 1 लाख रुपये का लंप-सम निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 3.71 लाख रुपये से ज्यादा है। इस तरह से निवेशक को 2.71 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता। 

सलाना आधार पर फ्लेक्सी कैप फंड्स का औसत रिटर्न 14% रहा है। बीते तीन साल में इन फंड्स का औसत रिटर्न 13% और पांच साल में 16.5% रहा है। 

आइए म्युचुअल फंड कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड्स में 1 लाख का लंप-सम निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू कितनी होती…. 

S.NO Flexi Cap Fund 5 year Return (%) Total Value (in Lakh)
1 Quant Flexi Cap Fund 30.43 3,71,293
2 Parag Parikh Flexi Cap Fund 23.69 2,89,516
3 JM Flexicap Fund 23.08 2,82,447
4 HDFC Flexi Cap Fund 21.96 2,69,828
5 Franklin India Flexi Cap Fund 20.80 2,57,238

Source- AMFI (20 जनवरी, 2025 के NAV पर आधारित)

नोट- म्युचुअल फंड स्कीम्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है। 

Also read: छोटे निवेशकों के लिए SEBI का बड़ा कदम, ₹250 की SIP शुरू करने का रखा प्रस्ताव

Flexi Cap म्युचुअल फंड क्या होता है?

मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड्स ऐसे इक्विटी फंड्स हैं, जिन्हें अपने कॉर्पस का कम से कम 65% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना अनिवार्य है। फ्लेक्सी कैप फंड्स की खासियत यह है कि वे किसी विशेष सीमा के बिना, लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप के बीच इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।

ये इक्विटी म्युचुअल फंड योजनाएं ओपन-एंडेड होती हैं और फंड मैनेजर को विभिन्न सेक्टर्स में अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों को चुनने की स्वतंत्रता देती हैं।

फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड्स के निवेश पर कंपनी के आकार या प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती है। इस फंड का वर्सेटाइल अप्रोच ही इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

बाजार की उठा-पटक में फ्लेक्सी कैप में निवेश एक फायदेमंद विकल्प

मनीफ्रंट के CEO और CFA मोहित गंग कहते हैं कि वर्तमान समय में बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, फंड मैनेजर्स को यह तय करने देना चाहिए कि लार्ज, मिड या स्मॉल कैप में से कौन सा सुरक्षित विकल्प है। फ्लेक्सी कैप फंड इस मामले में बेहतर है क्योंकि यह फंड मैनेजर्स को किसी भी मार्केट कैप, सेक्टर या स्टाइल में निवेश की आज़ादी देता है।

मल्टी कैप फंड के मुकाबले फ्लेक्सी कैप फंड ज्यादा फायदेमंद है। मल्टी कैप फंड में नियम के अनुसार 25% पैसा लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में लगाना जरूरी है। इससे फंड मैनेजर्स की आज़ादी कम हो जाती है और यह ज्यादा जोखिमभरा हो जाता है।

मौजूदा समय में फ्लेक्सी कैप फंड ज्यादातर लार्ज कैप की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे वे निवेशकों के लिए कम अस्थिर और आकर्षक बन गए हैं।

Also read: Interview: बाजार में गिरावट के बीच निवेश बढ़ाने का सही समय- त्रिदीप भट्टाचार्य

Flexi Cap म्युचुअल फंड में निवेश के फायदे

फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड में निवेश के कई फायदे हैं। यहां कुछ प्रमुख फायदों का जिक्र किया गया हैं:

डायवर्सिफिकेशन (Diversification): फ्लेक्सी कैप फंड्स के जरिए आपका पैसा विभिन्न जोखिम और रिटर्न वाली स्टॉक्स के बीच में बांटा जाता है। 

लचीलापन (Flexibility): इन फंड्स में किसी भी आकार की कंपनियों और विभिन्न सेक्टर्स व मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश की स्वतंत्रता होती है। व्यापक निवेश विकल्पों के कारण फंड मैनेजर्स के पास बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए अधिक स्टॉक्स खरीदने और बेचने की सुविधा होती है।

डायनेमिक एसेट एलोकेशन (Dynamic Asset Allocation): फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड्स में फंड मैनेजर बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स के बीच आवंटन को एडजस्ट कर सकते हैं। यह अनुकूल दृष्टिकोण बदलते बाजार की स्थितियों के अनुसार फंड को रिटर्न को अधिकतम करने में मदद करता है।

पेशेवर प्रबंधन (Professional Management): फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड्स में निवेश करके आप पेशेवर फंड मैनेजर्स के अनुभव और ज्ञान का लाभ उठा सकते हैं।

First Published - January 24, 2025 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट