facebookmetapixel
Motilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

HDFC म्युचुअल फंड की ये स्कीम बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाई, 1 साल में कराया 50% से ज्यादा का मुनाफा 

इस सेक्टोरल फंड ने परफ़ॉर्मेंस के मामले में अपने बेंचमार्क, बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स (BSE Healthcare Index TRI) को भी पीछे छोड़ दिया है।

Last Updated- February 11, 2025 | 1:42 PM IST
This scheme of HDFC Mutual Fund dominated the return chart as soon as it came in the market, made more than 50% profit in 1 year HDFC म्युचुअल फंड की ये स्कीम बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाई, 1 साल में कराया 50% से ज्यादा का मुनाफा

म्युचुअल फंड हाउस HDFC की इक्विटी स्कीम ‘एचडीएफसी फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड’ (HDFC Pharma And Healthcare Fund) बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छा गई है। इस फंड को 4 अक्‍टूबर 2023 को लॉन्‍च किया गया था। स्कीम को बाजार में कदम रखे करीब 1 साल 4 महीने पूरे हो गए हैं। पिछले एक साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 51.70% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। वहींं, मार्केट में डेब्यू (Since Inception) के बाद से फंड का रिटर्न 55.27% रहा है। 

HDFC के इस फंड ने परफ़ॉर्मेंस के मामले में बेंचमार्क को भी पीछे छोड़ा

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड ने पिछले एक साल में निवेशकों को 51.70% का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने एक साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो आज उसके फंड की वैल्यू करीब 1.51 लाख रुपये से ज्यादा होगी। इस तरह से निवेशक को लगभग 51 हजार रुपये का फायदा होता।

इस सेक्टोरल फंड ने परफ़ॉर्मेंस के मामले में अपने बेंचमार्क, बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स (BSE Healthcare Index TRI) को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फंड के बेंचमार्क इंडेक्स ने एक साल में 43.87% का रिटर्न दिया है।

HDFC Pharma And Healthcare Fund की डिटेंल

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों में निवेश करती है। इस फंड को 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था। HDFC म्युचुअल फंड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी 2025 तक इस फंड का AUM 1,568.02 करोड़ रुपये है। 7 फरवरी की क्लोजिंग के आधार पर इस फंड का NAV 16.76 रुपये है। इसमें मिनिमम 100 रुपये के SIP के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है। 

इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.97 है। फंड में जोखित बहुत ज्यादा है। फंड में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि हर बार यूनिट्स खरीदने या स्विच करने पर, अगर यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 30 दिनों के भीतर निकाला या स्विच किया जाता है, तो 1% एग्जिट लोड देना होगा। अगर यूनिट्स को 30 दिनों के बाद निकाला या स्विच किया जाता है, तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा। HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड का प्रबंधन निखिल माथुर और ध्रुव मुछल कर रहे हैं। 

Also read: SWP: म्युचुअल फंड का डार्क हॉर्स, सिस्टमेटिक विदड्रॉअल के साथ टैक्स में छूट का फायदा; लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न का भरोसा

HDFC Pharma And Healthcare Fund: किसे करना चाहिए निवेश

म्युचुअल फंड हाउस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है जो लॉन्ग टर्म (कम से कम 3 साल) के लिए  निवेश करना चाहते हैं। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों के इक्विटी और उनसे जुड़े अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। फार्मा सेक्टर में होने वाले उतार-चढ़ाव का इस पर सीधा प्रभाव पड़ सकता है।

HDFC Pharma And Healthcare Fund का पोर्टफोलियो

HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड एक सेक्टोरल फंड है, जो मुख्य रूप से फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में निवेश करता है। HDFC म्युचुअल फंड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फंड की टॉप 10 होल्डिंग्स और उनके पोर्टफोलियो में योगदान इस प्रकार है:-

Company Allocation (%)
Sun Pharmaceutical Industries Ltd. 13.22%
Cipla Ltd. 7.89%
Divis Laboratories Ltd. 7.18%
Lupin Ltd. 6.17%
Aster DM Healthcare Limited 3.89%
Ipca Laboratories Ltd. 3.81%
Gland Pharma Ltd. 3.78%
Krishna Institute Of Medical Sciences Limited 3.52%
Glenmark Pharmaceuticals Ltd. 3.28%
Dr Reddys Laboratories Ltd. 3.27%

स्त्रोत: HDFC म्युचुअल फंड वेबसाइट (31 दिसंबर 2024 तक का अपडेटेड डेटा)

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 10, 2025 | 11:17 AM IST

संबंधित पोस्ट