facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

HDFC MF की इन 5 स्कीम्स का धमाल, 5 साल में 4 गुना बढ़ी निवेशकों की दौलत; SIP पर मिला 31% तक सालाना रिटर्न

म्युचुअल फंड्स की पिच पर लंबा टिकने वाले निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। HDFC MF की कुछ टॉप स्कीम्स ने इस सिद्धांत को हकीकत में बदलकर दिखाया है।

Last Updated- July 16, 2025 | 6:37 PM IST
HDFC MF

HDFC Mutual Fund 5 top performing schemes: म्युचुअल फंड में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जून में इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम्स में नेट इनफ्लो 24% बढ़कर 23,587 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, SIP के जरिए निवेश का आंकड़ा बढ़कर ₹27,269 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। आमतौर पर म्युचुअल फंड्स की पिच पर लंबा टिकने वाले निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। HDFC म्युचुअल फंड की कुछ टॉप स्कीम्स ने इस सिद्धांत को हकीकत में बदलकर दिखाया है। इस फंड हाउस की इक्विटी कैटेगरी में शामिल पांच स्कीम ऐसी हैं, जिसने पिछले पांच साल में निवेशकों का पैसा 3 से 4 गुना बढ़ा दिया है। इन स्कीम्स ने एसआईपी (SIP Return) करने वाले निवेशकों को भी 31% तक का सालाना रिटर्न दिया है। इन स्कीम में एचडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड, एचडीएफसी मिडकैप फंड, एचडीएफसी फोकस्ड फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का नाम शामिल हैं।

1. HDFC Infrastructure Fund – Direct Plan

एचडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (HDFC Infrastructure Fund) इन्फ्रास्ट्रक्चर थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस स्कीम को म्युचुअल फंड बाजार में 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था। यह स्कीम मुख्य रूप से उन कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े सिक्योरिटीज में निवेश करती है, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और विस्तार से सीधे जुड़ी हैं या इससे लाभ होने की संभावना रखती हैं।

इस सेक्टोरल फंड ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 36.81% का CAGR रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने स्कीम की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त (lump sum) निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹4.79 लाख है। यानी इस स्कीम ने पिछले 5 साल में ही निवेशकों का पैसा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 31.14% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश : ₹1,00,000
समय : 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 36.81%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹4.79 लाख

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP : 10,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 31.14% सालाना
5 साल में कुल निवेश : ₹6,00,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹12,87,130

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 13.31% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड में SIP के माध्यम से भी निवेश की सुविधा है। SIP के लिए भी मिनिमम अमाउंट ₹100 है। इस फंड का बेंचमार्क BSE India Infrastructure TRI है। 30 जून 2025 तक इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 1.06% है। फंड से 30 दिनों के भीतर पैसा निकालने (रिडेम्पशन) पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। श्रीनिवासन राममूर्ति इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

Also Read: जियो ब्लैकरॉक लाएगा चार नए इंडेक्स फंड, सेबी ने दी हरी झंडी; महज ₹500 से शुरू कर सकेंगे निवेश

2. HDFC Small Cap Fund – Direct Plan

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (HDFC Small Cap Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो स्मॉलकैप कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करती है। 1 जनवरी 2013 को इस फंड ने बाजार में कदम रखा था। इस स्मॉलकैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 35.60% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹4.58 लाख है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 26.62% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश : ₹1,00,000
समय : 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 35.60%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹4.58 लाख

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP : 10,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 26.62% सालाना
5 साल में कुल निवेश : ₹6,00,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹11,56,525

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 20.39% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में ₹100 से SIP भी की जा सकती है। इस फंड का बेंचमार्क BSE 250 SmallCap TRI है। 30 जून 2025 तक, इस फंड का ऐक्सपेंस रेश्यों 0.71% है। एक साल के भीतर पैसा निकालने (रिडेम्पशन) पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। चिराग सीतलवाड़ इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

Also Read: Mutual Funds ने जून में क्या खरीदा, क्या बेचा? लार्ज से स्मॉल कैप तक बदला गेमप्लान

3. HDFC Mid Cap Fund – Direct Plan

एचडीएफसी मिडकैप फंड (HDFC Mid-Cap Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह फंड मुख्य रूप से मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। इस फंड ने 1 जनवरी 2013 को बाजार में डेब्यू किया था। इस मिडकैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 33.62% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹4.26 लाख है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 28.08% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश : ₹1,00,000
समय : 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 33.62%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹4.26 लाख

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP : 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 28.08% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹6,00,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹11,97,312

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 21.61% का रिटर्न दिया है। इस फंड में मिनिमम ₹100 से निवेश किया जा सकता है। इस फंड में भी ₹100 से SIP करने की सुविधा है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI है। 30 जून 2025 तक, इस फंड का ऐक्सपेंस रेश्यों 0.75% है। 365 दिनों के भीतर रिडेम्पशन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। चिराग सीतलवाड़ ही इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

Also Read: Gold ETF: जून में 6 गुना बढ़ा निवेश, टॉप-10 गोल्ड ईटीएफ ने 3 साल में दिया 23% तक रिटर्न

4. HDFC Focused Fund – Direct Plan

एचडीएफसी फोकस्ड फंड (HDFC Focused Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी के कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। यह स्कीम विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन में उन स्टॉक्स में निवेश करने की फ़्लेक्सिबलटी रखती है, जिनमें हाई ग्रोथ की संभावना हो।

इस फंड की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी। इस फंड ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 30.89% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.84 लाख है। यानी कि 5 साल में निवेशकों का पैसा इस स्कीम में 3 गुना बढ़ गया है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 26.28% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश : ₹1,00,000
समय : 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 30.89%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.84 लाख

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP : 10,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 26.28% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹6,00,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹11,47,042

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 16.09% का रिटर्न दिया है। निवेशक इस फंड में मिनिमम ₹100 से निवेश की शुरुआत कर सकते है। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹100 है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। 30 जून 2025 तक, इस फंड का ऐक्सपेंस रेश्यों 0.60% है। 365 दिनों के भीतर रिडेम्पशन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रोशी जैन इस स्कीम की फंड मैनेजर हैं।

Also Read: ब्लूचिप शेयरों से पैसे निकालकर ब्लॉक डील में म्युचुअल फंडों ने लगाया बड़ा दांव, जून में बदली रणनीति

5. HDFC Flexi Cap Fund – Direct Plan

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) एक ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है जो लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करती है। इस फंड की भी शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी। इस फंड ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 30.75% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.82 लाख है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 25.07% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड का एकमुश्त निवेश : ₹1,00,000
समय : 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 30.75%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.82लाख

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP : 10,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 25.07% सालाना
5 साल में कुल निवेश : ₹6,00,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹11,14,405

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 17.22% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में SIP की सुविधा भी उपलब्ध है। SIP के लिए भी कम से कम ₹100 का निवेश करना होगा। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। 30 जून 2025 तक, इस फंड का ऐक्सपेंस रेश्यों 0.72% है। 365 दिनों के भीतर रिडेम्पशन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रोशी जैन इस स्कीम की भी फंड मैनेजर हैं।


(डिस्क्लेमर: यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 16, 2025 | 6:31 PM IST

संबंधित पोस्ट