facebookmetapixel
Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

बजट में डेट फंडों पर घटाया जाए टैक्स, एफओएफ टैक्स नियमों में हो बदलाव: AMFI

एम्फी ने कहा कि भारत में डेट मार्केट के विकास के लिए निवेशकों की ज्यादा भागीदारी अहम है और डेट फंडों पर बेहतर कर दक्षता से खुदरा निवेश में इजाफा हो सकता है।

Last Updated- July 11, 2024 | 10:29 PM IST
Debt MF outlook: Divide portfolio between long- and low-duration funds

म्युचुअल फंड उद्योग ने आगामी बजट को लेकर दिए अपने प्रस्तावों में डेट फंडों पर कर कम करने की मांग की है। उद्योग ने कहा कि डेट फंडों और डिबेंचरों पर समान कर व्यवहार लागू किया जाए।

उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने बजट पर अपने मांगपत्र में कहा है कि हमने तीन साल से ज्यादा समय तक निवेशित डेट केंद्रित फंडों के रीडम्पशन पर हुए पूंजीगत लाभ पर बिना इंडेक्सेशन के डिबेंचरों की तरह ही 10 फीसदी की दर से कर लगाने की मांग की है।

यह प्रस्ताव एक साल बाद आया है। 2023 के बजट में डेट फंडों से इंडेक्सेशन का फायदा हटा लिया गया था, जिससे निवेशकों पर कर का बोझ बढ़ गया था। कराधान में बदलाव के कारण मध्यम से लंबी अवधि वाली डेट योजनाओं में निवेश करीब-करीब बंद हो गया।

एम्फी ने कहा कि भारत में डेट मार्केट के विकास के लिए निवेशकों की ज्यादा भागीदारी अहम है और डेट फंडों पर बेहतर कर दक्षता से खुदरा निवेश में इजाफा हो सकता है।

उद्योग संगठन ने कहा कि ऐक्टिव बॉन्ड मार्केट कई मकसद पूरे कर सकता है। उधार लेने वालों को बैंक क्रेडिट का विकल्प मुहैया कराने के साथ कॉरपोरेट बॉन्ड से लंबी अवधि के वित्त की लागत कम हो सकती है। हमें इन बाजारों में खुदरा निवेशकों की सक्रिय भागीदारी की दरकार है जो न सिर्फ उनके निवेश को विशाखित करने में मदद करेगा बल्कि महंगाई समायोजित रिटर्न सृजित करने में भी सहायक होगा।

कर संबंधी एक अन्य प्रस्ताव में उद्योग ने इक्विटी ओरिएंटेड सभी फंड ऑफ फंड्स (FOF) में निवेश पर कराधान में बदलाव की मांग की है। अभी एफओएफ को इक्विटी कराधान की पात्रता के लिए दो शर्तें पूरी करनी होती है।

पहली, उनको अपने कोष का कम से कम 90 फीसदी इक्विटी योजनाओं में लगाना होगा। दूसरी, जिस योजना में वे निवेश करते हों, वह कम से कम 90 फीसदी घरेलू इक्विटी में निवेश करे।

एम्फी के मुताबिक ज्यादातर एफओएफ दूसरी शर्त के कारण इक्विटी कराधान की पात्रता हासिल करने में नाकाम रहते हैं। चूंकि इक्विटी योजनाओं को इक्विटी में 65 फीसदी से 100 फीसदी के बीच निवेश करने की आजादी है, इसलिए दूसरी शर्त में यही बाधा है।

एम्फी की मांग है कि इक्विटी ओरिएंटेड फंड की परिभाषा को संशोधित कर एफओएफ योजनाओं में निवेश को भी शामिल किया जाए जो अपने कोष का न्यूनतम 90 फीसदी इक्विटी ओरिएंटेड म्युचुअल फंड योजनाओं की यूनिट में निवेश करते हैं जो इसके बाद न्यूनतम 65 फीसदी निवेश देसी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में करते हैं।

एम्फी ने कहा है कि सरकार सभी म्युचुअल फंडों को समान कर व्यवहार के साथ पेंशन ओरिएंटेड योजनाएं पेश करने की इजाजत दे जैसी राष्ट्रीय पेंशन योजना या एनपीएस को मिली हुई है। कुछ निश्चित रिटायरमेंट फंड योजनाएं धारा 80 सी के तहत कर लाभ की पात्र नहीं होतीं। फंड को सीबीडीटी की तरफ से अधिसूचित करने की प्रक्रिया में काफी समय लगता है।

एम्फी का प्रस्ताव है कि सेबी पंजीकृत सभी फंडों को पेंशन ओरिएंटेड योजनाएं मसलन म्युचुअल फंड लिंक्ड रिटायरमेंट स्कीम पेश करने की इजाजत मिले और इन्हें एनपीएस की तरह कर लाभ मिले।

First Published - July 11, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट