facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Equity Mutual fund में रिकॉर्ड निवेश, बाजार में गिरावट के बावजूद खूब दांव लगा रहे निवेशक

विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार में गिरावट के बीच खरीदारी का अवसर देखते हुए निवेशकों ने एकबारगी इक्विटी एमएफ में निवेश किया है जिससे इस सेगमेंट में रिकॉर्ड निवेश हुआ है।

Last Updated- November 11, 2024 | 10:32 PM IST
Debt MF outlook: Divide portfolio between long- and low-duration funds

शेयर बाजार में तेज गिरावट के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंड (MF) योजनाओं में अक्टूबर महीने के दौरान शुद्ध निवेश 22 फीसदी बढ़कर सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अक्टूबर में इन योजनाओं में 41,887 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया गया है। इससे पहले जून 2024 में इक्विटी एमएफ में किसी महीने में सबसे ज्यादा 40,608 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार में गिरावट के बीच खरीदारी का अवसर देखते हुए निवेशकों ने एकबारगी इक्विटी एमएफ में निवेश किया है जिससे इस सेगमेंट में रिकॉर्ड निवेश हुआ है।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया में एसोसिएट डायरेक्टर (मैनेजर रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘अक्टूबर महीने के दौरान बाजार में आई गिरावट ने निवेशकों को निवेश का अच्छा अवसर प्रदान किया है। इक्विटी एमएफ सेगमेंट में लगातार 44वें महीने शुद्ध निवेश दर्ज किया गया।’

म्युचुअल फंड उद्योग के निकाय एम्फी की ओर से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में इस दौरान 25,323 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ जबकि नए फंड ऑफर (NFO) में 4,047 करोड़ रुपये का निवेश आया।

कोटक एएमसी में सेल्स, मार्केटिंग एवं डिजिटल बिजनेस के नैशनल हेड मनीष मेहता ने कहा, ‘क्षेत्रवार श्रेणी में एनएफओ की बदौलत शुद्ध बिक्री के आंकड़े मजबूत रहे। लार्जकैप आधारित योजनाओं में निवेश बना रहा। वितरक निवेशकों को लगातार सलाह दे रहे हैं कि बाजार में उठापटक के मद्देनजर एसआईपी और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) तथा ज्यादा गिरावट के दिन एकमुश्त खरीद के जरिये बाजार में निवेश करना लाभकारी हो सकता है।’

लार्ज और फ्लेक्सी कैप फंड में कुल 8,633 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। स्मॉलकैप और मिडकैप फंडों में अक्टूबर में थोड़ा कम 8,455 करोड़ रुपये का निवेश आया।

कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमतर रहने और अमेरिकी चुनावों से पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से अक्टूबर में शेयर बाजार में तेज गिरावट आई। निफ्टी 50 अक्टूबर में 6.2 फीसदी और सेंसेक्स 5.8 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ था।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी में कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिजनेस अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘बाजार में अस्थिरता के बावजूद इक्विटी योजनाओं में शुद्ध निवेश प्रवाह जारी रखना घरेलू निवेशकों की दृढ़ता का प्रमाण है।’

एम्फी के मुख्य कार्याधिकारी वेंकट चलसानी ने कहा कि मौजूदा रुझान निवेशकों में बढ़ती परिपक्वता को दर्शाता है। उद्योग संगठन के अनुसार एसआईपी खातों की संख्या पहली बार अक्टूबर में 10 करोड़ के पार पहुंच गई।

First Published - November 11, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट