facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Quant Mutual Fund ने HDFC Bank में बढ़ाया निवेश, बैंक ज्यादातर स्कीम की टॉप-2 होल्डिंग्स में शामिल

ब्लू चिप इंडेक्सों (निफ्टी50) और सेंसेक्स में बैंकों का सबसे ज्यादा वेट (weigtht) होता है और इसमें भी HDFC बैंक का बड़ा हिस्सा है।

Last Updated- July 03, 2024 | 1:26 PM IST
Explosive scheme of HDFC Mutual Fund, gave more than 43% return on lump sum investment in 1 year HDFC म्युचुअल फंड की धमाकेदार स्कीम, 1 साल में Lump Sum निवेश पर दिया 43% से ज्यादा रिटर्न

Quant Mutual Fund Allocations:  क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) ने प्राइवेट बैंकों में अच्छी-खासी अंडरवेट पोजीशन के बावजूद HDFC बैंक में अपना अलोकेशन बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अब यह प्राइवेट बैंक ज्यादातर स्कीम्स में टॉप-2 होल्डिंग्स में शामिल हो गया है।

HDFC Bank के अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) भी ज्यादातर स्कीम में टॉप होल्डिंग्स में शामिल हैं।

Bluechip इंडेक्सों में HDFC Bank का सबसे ज्यादा वेट

गौरतलब है कि ब्लू चिप सूचकांकों (निफ्टी50) और सेंसेक्स में बैंकों का सबसे ज्यादा वेट (weigtht) होता है और इसमें भी HDFC बैंक का बड़ा हिस्सा है।

इसलिए, इस स्टॉक के कमजोर परफॉर्मेंस ने इन इंडेक्सों के प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण असर डाला। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में से दो में ज्यादातर लार्जकैप और बैंकिंग सेक्टर फंडों ने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले खराब प्रदर्शन किया है। ऐसा डिपॉजिट बढ़ाने में चुनौतियों, HDFC Bank और उसकी पैरेंट कंपनी HDFC के बीच मर्जर की वजह से उभरती चुनौतियों के कारण हुआ।

Also Read: HDFC Bank के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, FPI शेयरहोल्डिंग 55 फीसदी से नीचे गिरी; MSCI बढ़ा सकता है वेटेज

वित्त वर्ष 24 (FY24) में, HDFC बैंक में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी50 में लगभग 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

सुधर रहा HDFC Bank का परफॉर्मेंस

HDFC Bank अपने कमजोर प्रदर्शन को सुधार रहा है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ( Nuvama Institutional Equities) के अनुसार, इसका एक प्रमुख कारण MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में इसके वेटेज में इजाफे की संभावना है, जिसकी अगस्त रिव्यू के दौरान उम्मीद की जा रही है।

Also Read: पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

ब्रोकरेज ने कहा, ‘मार्केट HDFC बैंक के जून 24 की शेयरहोल्डिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। महत्वपूर्ण संख्या FII होल्डिंग की संख्या को 55 फीसदी के निशान से नीचे गिरने की निगरानी करना है। बेस केस कैलकुलेशन के अनुसार, वेटेज में वृद्धि से लगभग 3.3 अरब डॉलर की इनफ्लो की उम्मीद है। अगर शेयरहोल्डिंग वेटेज में बढ़ोतरी का सपोर्ट करती है (जिसकी उच्च संभावना है), तो स्टॉक में आधिकारिक घोषणा तक 10-15 फीसदी की और बढ़ोतरी देखी जा सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो स्टॉक लगभग 1,600 रुपये तक कमजोर हो सकता है, जिस पॉइंट पर हम घरेलू फंडों से अच्छी रुचि देख सकते हैं।’

First Published - July 3, 2024 | 1:26 PM IST

संबंधित पोस्ट