facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

HDFC Bank के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, FPI शेयरहोल्डिंग 55 फीसदी से नीचे गिरी; MSCI बढ़ा सकता है वेटेज

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के डिस्क्लोजर के बीच, HDFC Bank के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, पिछले महीने में Nifty द्वारा की गई 4% की बढ़त के मुकाबले करीब 10% की बढ़त हुई है।

Last Updated- July 03, 2024 | 11:15 AM IST
HDFC Bank

HDFC Bank Share Price: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बैंक में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की शेयरहोल्डिंग जून तिमाही में कम होकर 55 फीसदी के नीचे आ गई। इसकी खबर आने के बाद आज जैसे ही मार्केट ओपन हुआ, HDFC Bank के शेयरों ने उछाल मार दी। पिछले कारोबारी दिन यानी 2 जुलाई को बैंक के शेयर 1,730.60 रुपये पर क्लोज हुए थे, जबकि 3 जुलाई को कंपनी की ओपनिंग प्राइस 1,791 रुपये दर्ज की गई। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान HDFC Bank के शेयर करीब 4 फीसदी उछलकर 1,794 रुपये पर आ गए और 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ दिए।

11:13 बजे HDFC Bank के शेयर NSE पर 3.24 % की बढ़त के साथ 1,786.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बैंक के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को करीब 5 फीसदी और 6 महीने में करीब 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में HDFC Bank का मार्केट कैप (m-cap) बढ़कर 13.56 लाख करोड़ पार कर गया है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के डिस्क्लोजर के बीच, HDFC Bank के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, पिछले महीने में बेंचमार्क Nifty द्वारा की गई 4 फीसदी की बढ़त के मुकाबले करीब 10 फीसदी की बढ़त हुई है।

क्यों आ रहा HDFC Bank के शेयरों में उछाल?

बता दें कि कल HDFC बैंक ने जून तिमाही के लिए शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी किया, जिसमें बताया गया कि HDFC Bank में जून तिमाही के अंत तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की शेयरहोल्डिंग गिरकर 55 फीसदी से कम हो गई। 55 फीसदी का लेवल मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल इंडेक्स (MSCI) द्वारा अपने इंडेक्सों में स्टॉक को पूरी तरह से शामिल करने के लिए निर्धारित अपर लिमिट है यानी ये ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI के कटऑफ से नीचे है।

माना जा रहा है कि अगर MSCI कंपनी का वेटेज बढ़ा देता है तो इससे HDFC Bank में शानदार निवेश देखने को मिलेगा। फिलहाल MSCI इंडेक्स में HDFC Bank का वेटेज 3.8 फीसदी है।

अपर्याप्त निवेश की गुंजाइश के कारण, MSCI ने अपने इंडेक्सों में अपना वेटेज सीमित कर दिया है। FPI होल्डिंग के 55 फीसदी के लेवल से नीचे आने पर MSCI इंडेक्स में HDFC Bank का वेटेज बढ़ सकता है और बैंक में 3.2 से 4 अरब डॉलर तक इनफ्लो आ सकता है।

मार्च 2024 तिमाही के अंत में FPI होल्डिंग्स 55.54 फीसदी से गिरकर 54.83 फीसदी हो गई। FPI की लगातार बिकवाली के बीच पिछली पांच तिमाहियों में उनकी हिस्सेदारी 66 फीसदी से कम हो गई थी। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2024 तक HDFC Bank में FII की शेयरहोल्डिंग 54.8% है।

रीबैलेंसिंग के बाद और बढ़ेगा HDFC Bank का वेटेड

मौजूदा समय में HDFC Bank का MSCI पर वेटेज 3.8 फीसदी है। रीबैलेंसिंग के बाद, यह बढ़कर 7.2 फीसदी या 7.5 फीसदी हो सकता है। MSCI की अगली रीबैलेंसिंग की घोषणा अगस्त के मध्य में होने की उम्मीद है।

First Published - July 3, 2024 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट