facebookmetapixel
अब स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उसमें ‘संचार साथी’ ऐप पहले से इंस्टॉल होकर आएगा, जो कभी डिलीट नहीं होगा!रुपया ऑल टाइम लो पर: आगे और कितना गिरेगा? अर्थव्यवस्था पर क्या होगा असररेंट पर घर ढूंढ रहे हैं? वहां जाने से पहले किराये के नियमों को जान लें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसानGold ETFs ने छुआ नया शिखर, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; 5 साल में फोलियो 12 गुना बढ़ाPSU Stock: 26% अपसाइड का टारगेट, ब्रोकरेज ने कहा- आकर्षक वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडत्योहारों के चलते अक्टूबर में IIP 0.4 फीसदी रहा, मैन्युफैक्चरिंग में तेजी; प्राइमरी गुड्स में सुस्ती1.24 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत! सरकार ने कहा: EPFO हायर पेंशन वाली 99% अर्जियां निपटा चुकीJioBlackRock New Funds: 4 नए फंड पेश करने की तैयारी, ₹500 से कर सकेंगे SIP; निवेश से पहले चेक करें सभी डिटेलनवंबर में GST कलेक्शन मामूली बढ़कर ₹1.70 लाख करोड़ के पार पहुंचा, कंपेंसेशन सेस में गिरावटPSU bank stocks फिर चमके! SBI, BoB और केनरा बैंक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

Tata का नया ‘फंड ऑफ फंड’ वाला NFO आज से ओपन; ₹5,000 से सब्सक्रिप्शन शुरू; कम जोखिम में बेहतर रिटर्न का मौका

इसमें मुख्य रूप से ऐसे फंड शामिल होते हैं जो डेट-आधारित योजनाओं और आर्बिट्राज स्ट्रैटेजी पर आधारित इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं।

Last Updated- May 05, 2025 | 10:22 AM IST
Jio BlackRock Mutual Fund

NFO Alert: टाटा म्युचुअल फंड ने सोमवार (5 मई 2025) को एक नया फंड लॉन्च किया है। इस नई स्कीम का नाम ‘टाटा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड’ (Tata Income Plus Arbitrage Active FOF) हैं। यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड है जो घरेलू म्युचुअल फंड्स में निवेश करती है। इसमें मुख्य रूप से ऐसे फंड शामिल होते हैं जो डेट-आधारित योजनाओं और आर्बिट्राज स्ट्रैटेजी पर आधारित इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं। टाटा का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 5 मई से ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 19 मई 2025 तक म्युचुअल फंड की इस न्यू स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम कंटिन्यू सेल और रिपरचेज के लिए 25 मई 2025 से फिर से खुलेगी।

Tata MF NFO: ₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

टाटा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का बेंचमार्क CRISIL Composite Bond Index (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (40) है। अभिषेक सोंथालिया और शैलेश जैन इस स्कीम के फंड मैनेजर है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत है…

एग्जिट लोड के नियम

आवंटन तिथि से 30 दिनों के भीतर रिडीम या स्विच-आउट करने पर निवेशक को 0.25% शुल्क देना होगा।

Also read: Upcoming NFOs: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 5 नए फंड; सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू; फटाफट चेक करें डिटेल

Tata MF NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह NFO अलग-अलग म्युचुअल फंड योजनाओं में निवेश करेगी। फंड मैनेजर बाजार की स्थिति और कारोबारी माहौल को देखते हुए तय करेगा कि किन फंड्स में कितना पैसा लगाया जाए। यह स्कीम मुख्य रूप से टाटा म्युचुअल फंड की योजनाओं में निवेश करेगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर अन्य म्युचुअल फंड हाउस की योजनाओं में भी निवेश कर सकेगी।
फंड का चयन पिछले प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए किया जाएगा।

Tata MF NFO: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम मुख्य रूप से टाटा म्युचुअल फंड की योजनाओं में निवेश करेगी।

उपकरण (Instruments) न्यूनतम (%) अधिकतम (%)
डेट ओरिएंटेड म्युचुअल फंड स्कीम्स की यूनिट में 55% 65%
आर्बिट्रेज आधारित इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम्स की यूनिट्स में 35% 40%
डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट 0% 5%

Also read: SIP में दिख रही मजबूती! फंडों की खरीद से बाजार में लौट आई रौनक, निवेशकों का विश्वास बढ़ा

Tata MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही घरेलू म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं। इसमें मुख्य रूप से ऐसे फंड शामिल होते हैं जो डेट-आधारित योजनाओं और आर्बिट्राज स्ट्रैटेजी पर आधारित इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को निन्न से मध्यम जोखिम (Low to Moderate Risk) की श्रेणी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 5, 2025 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट