facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Upcoming NFOs: अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 5 नए फंड; सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू; फटाफट चेक करें डिटेल

फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।

Last Updated- May 03, 2025 | 8:11 AM IST
Mutual Fund

Upcoming NFOs: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अगला सप्ताह एक्शन से भरपूर रहने वाला है। सोमावार, 5 मई से शुरू होने वाले सप्ताह में कुल 5 नए NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इन NFOs में एंजल वन म्युचुअल फंड के दो नई स्कीमें Angel One Nifty 50 ETF और Angel One Nifty 50 Index फंड शामिल है। इसके अलावा, टाटा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड (Tata Income Plus Arbitrage Active FOF) आईसीआईसीआई प्रू क्वालिटी फंड (ICICI Pru Quality Fund) और केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Canara Robeco Multi Asset Allocation) शामिल हैं।

Angel One Nifty 50 Index Fund

एंजल वन निफ्टी 50 इंडेक्स फंड 5 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। केवल शाह और मेहुल दामा इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 50 TRI है।

Also read: HDFC Mutual Fund की टॉप-5 स्कीम, 5 साल में 4 गुना बढ़ी वेल्थ; SIP पर मिला 33% तक सालाना रिटर्न

Angel One Nifty 50 ETF

अगले सप्ताह में एंजल वन म्युचुअल फंड की एक और न्यू स्कीम एंजल वन निफ्टी 50 ईटीएफ भी बाजार में कदम रखेगी। यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 5 मई 2025 को खुलेगा। निवेशक 16 मई 2025 तक इस NFO में निवेश कर सकते हैं। इस फंड में भी निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में भी कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। इस स्कीम का बेंचमार्क और फंड मैनेजर भी पहली स्कीम के समान ही है।

Tata Income Plus Arbitrage Active FOF

टाटा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड डेट फंड है। यह NFO 5 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि इस फंड में से 30 दिन से पहले पैसा निकालने पर निवेशकों को 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क CRISIL Composite Bond Index (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (40) है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को निम्न से मध्यम जोखिम की कैटिगरी में रखा गया है। अभिषेक सोंथालिया और शैलेश जैन इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

ICICI Prudential Quality Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्वालिटी फंड एक ओपन एंडेड थीमैटिक फंड है। यह NFO 6 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि इस फंड में से 1 साल से पहले पैसा निकालने पर निवेशकों को 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 200 Quality 30 TRI है। इहाब दलवाई और मासूमी झुरमरवाला इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

Also read: BFSI Funds हैं लंबी रेस के घोड़े; कम वैल्यूएशन, बेहतर रिटर्न से बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी

Canara Robeco Multi Asset Allocation Fund

केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड 9 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस फंड में निवेशक 23 मई 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड मल्टी एसेट एलोकेशन फंड हैं जो BSE 200 TRI (65), NIFTY Short Duration Index (20), Domestic Prices of Gold (10), Domestic Prices of Silver (5) को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि यदि कोई निवेशक एक साल (365 दिन) के भीतर अपनी निवेश राशि के 12% से ज्यादा यूनिट्स रिडीम करता है, तो उस अतिरिक्त हिस्से पर 1% एग्जिट लोड लागू होगा। यानी, 12% तक की निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन उससे ज्यादा निकालने पर शुल्क देना होगा। अमित कदम, एनेट फर्नांडीस और कुणाल जैन इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

First Published - May 3, 2025 | 8:11 AM IST

संबंधित पोस्ट