HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund: म्युचुअल फंड हाउस एचडीएफसी ने शुक्रवार 7 मार्च को एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्वल वेट इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। HDFC MF का यह NFO आज यानी 7 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 21 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में निवेश कर सकते है। फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम NFO के तहत यूनिट आवंटन की तारीख से 5 कार्य दिवसों के भीतर कंटिन्यू सेल और रिपरचेज के लिए फिर से खुलेगी।
HDFC MF के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं और उसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। निर्माण एस मोरखिया और अरुण अग्रवाल इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस NFO का बेंचमार्क Nifty Top 20 Equal Weight TRI है। इस स्कीम में जोखिम बहुत ज्यादा है।
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक, यह स्कीम Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI से जुड़े सिक्योरिटीज में न्यूनतम 95% से अधिकतम 100% तक का आवंटन करेगी, जबकि डेट सिक्योरिटीज में मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और म्युचुअल फंड्स की डेट योजनाओं की यूनिट्स में 0% से अधिकतम 5% तक का निवेश किया जाएगा।
फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। यह NFO Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI में शामिल शेयरों में निवेश करेगा। इस फंड की निवेश स्ट्रैटेजी मुख्य रूप से ट्रैकिंग एरर को न्यूनतम स्तर पर बनाए रखने पर केंद्रित होगी। इसके लिए नियमित पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जाएगी, जिसमें इंडेक्स में स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव और स्कीम में होने वाले नए निवेश व रिडेम्प्शन को ध्यान में रखा जाएगा।
इसके अलावा, नकदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, फंड का एक हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश किया जा सकता है।
Also read: SIP में रिकॉर्ड निवेश, लेकिन आधे से ज्यादा अकाउंट जल्द ही हो रहे बंद! जानिए वजह
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न हासिल करना चाहते है। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन रहेगा। इसके अलावा, ऐसे निवेशक जो Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI में शामिल इक्विटी सिक्योरिटीज में निवेश करना चाहते हैं।