facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

HDFC MF की नई स्कीम, मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू; जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगाएगी पैसा

HDFC MF का यह NFO आज यानी 7 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 21 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में निवेश कर सकते है।

Last Updated- March 07, 2025 | 12:33 PM IST
Franklin India Multi-Factor Fund

HDFC Nifty Top 20 Equal Weight Index Fund: म्युचुअल फंड हाउस एचडीएफसी ने शुक्रवार 7 मार्च को एचडीएफसी निफ्टी टॉप 20 इक्वल वेट इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। HDFC MF का यह NFO आज यानी 7 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 21 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में निवेश कर सकते है। फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम NFO के तहत यूनिट आवंटन की तारीख से 5 कार्य दिवसों के भीतर कंटिन्यू सेल और रिपरचेज के लिए फिर से खुलेगी।

HDFC MF NFO: ₹100 शुरू कर सकते हैं निवेश

HDFC MF के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं और उसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। निर्माण एस मोरखिया और अरुण अग्रवाल इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस NFO का बेंचमार्क Nifty Top 20 Equal Weight TRI है। इस स्कीम में जोखिम बहुत ज्यादा है।

Also read: Mutual Fund में ताबड़तोड़ पैसा लगा रहीं महिलाएं, 5 साल में डबल हो गया निवेश; AUM में 33% की हिस्सेदारी

HDFC MF NFO: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक, यह स्कीम Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI से जुड़े सिक्योरिटीज में न्यूनतम 95% से अधिकतम 100% तक का आवंटन करेगी, जबकि डेट सिक्योरिटीज में मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और म्युचुअल फंड्स की डेट योजनाओं की यूनिट्स में 0% से अधिकतम 5% तक का निवेश किया जाएगा।

HDFC MF NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। यह NFO Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI में शामिल शेयरों में निवेश करेगा। इस फंड की निवेश स्ट्रैटेजी मुख्य रूप से ट्रैकिंग एरर को न्यूनतम स्तर पर बनाए रखने पर केंद्रित होगी। इसके लिए नियमित पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जाएगी, जिसमें इंडेक्स में स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव और स्कीम में होने वाले नए निवेश व रिडेम्प्शन को ध्यान में रखा जाएगा।

इसके अलावा, नकदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, फंड का एक हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश किया जा सकता है।

Also read: SIP में रिकॉर्ड निवेश, लेकिन आधे से ज्यादा अकाउंट जल्द ही हो रहे बंद! जानिए वजह

HDFC MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न हासिल करना चाहते है। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन रहेगा। इसके अलावा, ऐसे निवेशक जो Nifty Top 20 Equal Weight Index TRI में शामिल इक्विटी सिक्योरिटीज में निवेश करना चाहते हैं।

First Published - March 7, 2025 | 12:26 PM IST

संबंधित पोस्ट