म्युचुअल फंड

NFO: ₹100 से शुरू करें चांदी में निवेश, DSP Mutual Fund का नया Silver ETF FoF सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 28, 2025 | 8:19 AM IST

NFO Alert: डीएसपी म्युचुअल फंड का डीएसपी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (DSP Silver ETF FoF) आज यानी 28 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 9 मई 2025 तक इस म्युचुअल फंड की इस न्यू स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम कंटिन्यू सेल और फिर से खरीदारी के लिए 19 मई 2025 को खुलेगी। यह एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो मुख्य रूप से डीएसपी सिल्वर ईटीएफ (DSP Silver ETF) में निवेश करेगी। इस स्कीम का लक्ष्य डीएसपी सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश कर रिटर्न जनरेट करना है। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

DSP Silver ETF FoF: सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू

डीएसपी म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP के माध्यम से भी निवेश करने की सुविधा है। SIP निवेश के लिए भी मिनिमम अमाउंट ₹100 है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है। इस फंड का बेंचमार्क चांदी की घरेलू कीमत है।

Upcoming NFOs: पैसा रखें तैयार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए फंड; सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू

DSP Silver ETF FoF: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, डीएसपी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड का मुख्य फोकस डीएसपी सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश करना होगा। इसके साथ ही, स्कीम का एक छोटा हिस्सा कैश और कैश एक्यूवैलेंट में भी लगाया जा सकता है। इसका उद्देश्य स्कीम में आने वाले रिडेम्प्शन, रीपरचेज और अन्य खर्चों के लिए जरूरी तरलता बनाए रखना है। निवेश का मकसद हासिल करने के लिए स्कीम पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी।

उपकरण (Instruments) न्यूनतम (Minimum) अधिकतम (Maximum)
डीएसपी सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स 95% 100%
कैश और कैश एक्यूवैलेंट 0% 5%

Also read: PM e-Drive Scheme: इलेक्ट्रिक दोपहिया सब्सिडी का भुगतान होगा तेज, 40 दिन से घटकर सिर्फ 5 दिन में मिलेगा लाभ

DSP Silver ETF FoF: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही डीएसपी सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने की इच्छा रखते है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : April 28, 2025 | 7:44 AM IST