म्युचुअल फंड

Upcoming NFOs: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए फंड; सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू

फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 28, 2025 | 8:24 AM IST

Upcoming NFOs: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते बाजार में तीन नई स्कीमें लॉन्च होने वाली हैं, जो निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न का मौका ला सकती हैं। इन NFOs में डीएसपी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (DSP Silver ETF FoF), एचडीएफसी क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 महीने डेट इंडेक्स फंड (HDFC CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index Fund) और यूटीआई मल्टी कैप फंड (UTI Multi Cap Fund) शामिल हैं। 28 अप्रैल से लेकर 13 मई 2025 तक निवेशक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।

DSP Silver ETF FoF

डीएसपी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड 28 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो डीएसपी सिल्वर ईटीएफ में निवेश करेगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है। इस फंड का बेंचमार्क चांदी की घरेलू कीमत है।

Also read: Mutual Fund Alert! ओवरनाइट और लिक्विड फंड से पैसे निकालने का समय बदला, निवेशकों पर कैसे होगा असर

HDFC CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index Fund

एचडीएफसी क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3-6 महीने डेट इंडेक्स फंड 28 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड है जो 3 से 6 महीने में मैच्योर होने वाले सिक्योरिटीज में निवेश करता है। इस स्कीम का बेंचमार्क CRISIL-IBX Financial Services 3 to 6 Months Debt है। इस स्कीम में एग्जिट लोड शून्य है। अनुपम जोशी इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को निम्न से मध्यम जोखिम की कैटिगरी में रखा गया है।

Also read: Gold Price: ₹1 लाख पर पहुंचा सोना, म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? Gold ETF और फंड में बढ़ाएं या घटाएं निवेश

UTI Multi Cap Fund

यूटीआई मल्टी कैप फंड 29 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड मल्टी कैप फंड है जो Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। कार्तिकराज लक्ष्मणन इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 90 दिनों के भीतर रिडेम्पशन (निकासी) करने पर निवेशकों को 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

First Published : April 26, 2025 | 9:13 AM IST