Bajaj Finserv NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व ने आज (5 फरवरी) को बजाज फिनसर्व मल्टी कैप फंड (Bajaj Finserv Multi Cap Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगी। यह फंड Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। बजाज फिनसर्व का यह NFO खासतौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में डायवर्सिफाइड एक्सपोजर की तलाश में हैं और बाजार की उथल-पुथल के समय एक शानदार निवेश अवसर अवसर चाहते हैं।
इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) गुरुवार, 6 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 20 फरवरी तक बजाज फिनसर्व के इस NFO को सब्सक्राइब कर सकते हैं। निवेशक मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, अतिरिक्त आवेदन के लिए मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है।
NFO शुरुआत की तारीख: 6 फरवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 20 फरवरी 2025
Exit Load: कुल यूनिट्स में से 10% तक की होल्डिंग पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा। शेष 90% पर 1% एग्जिट लोड तब लगेगा, जब आवंटन की तारीख से छह महीने के भीतर रिडीम या स्विच किया जाएगा। छह महीने के बाद रिडीम या स्विच करने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा। फंड में ग्रोथ और IDCW (इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विदड्रॉअल) दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।
Fund Managers: स्कीम के फंड मैनेजर निमेष चंदन, सौरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी हैं। फंड के इक्विटी हिस्से को निमेष चंदन और सौरभ गुप्ता दोनों मिलकर मैनेज करेंगे, जबकि डेट हिस्से को मैनेज करने की जिम्मेदारी सिद्धार्थ चौधरी के पास होगी।
बजाज फिनसर्व मल्टी कैप फंड एक कंट्रेरियन इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाएगा, जिसमें आम धारणा के विपरीत निवेश के मौके तलाशे जाएंगे। फंड उन संपत्तियों को खरीदेगा जो फिलहाल कम पसंद की जा रही हैं और लोकप्रिय संपत्तियों को बेच सकता है। फंड मैनेजर्स मार्केट ट्रेंड और सेंटीमेंट का विश्लेषण करके ऐसे निवेश के अवसरों की पहचान करेंगे, जो इकोनॉमी और बिजनेस साइकिल, टेंपरेरी बिजनेस डिसरपशन्स, टर्नअराउंड स्टोरीज (बदलाव से उभरने वाले अवसरों) और अनदेखे विकास कारकों (underappreciated growth drivers) से जुड़े होते हैं।
फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश का संतुलित मिश्रण बनाए रखेगा, जिससे एक डायवर्स और बैलेंस पोर्टफोलियो सुनिश्चित हो सके। इस अनुशासित निवेश दृष्टिकोण के साथ, मल्टी कैप फंड का लक्ष्य ऐसे अवसरों की पहचान कर बेहतर लॉन्ग टर्म रिटर्न हासिल करना है, जिन्हें अन्य निवेशक नजरअंदाज कर सकते हैं।
Also read: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में 10 साल में 6 गुना ग्रोथ, निवेशक इन स्कीम्स पर लगा रहे ज्यादा दांव
यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त हो सकता है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में विविधता भरे एक्सपोजर की तलाश में हैं और बाजार की अस्थिरता के समय एक मजबूत निवेश अवसर चाहते हैं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे 5 साल या उससे अधिक की निवेश अवधि रखें, ताकि कंट्रेरियन स्ट्रैटेजी की पूरी क्षमता का लाभ उठा सकें। यह स्कीम निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 TRI इंडेक्स (TRI) के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा।
बजाज फिनसर्व AMC के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर निमेष चंदन ने कहा, “बजाज फिनसर्व मल्टी कैप फंड एक अनुशासित रणनीति अपनाएगा, जो सभी मार्केट कैप सेगमेंट में कंट्रेरियन आइडिया की खोज के समान अवसर देगा। फंड लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में प्रत्येक में कम से कम 25% का निवेश करेगा, जिससे सभी सेगमेंट में मौजूद अवसरों का लाभ उठाया जा सकेगा। यह फंड एक मजबूत और संतुलित पोर्टफोलियो तैयार करेगा, जिसमें INQUBE इन्वेस्टमेंट फिलॉसफी का इस्तेमाल होगा। इसमें बेहतर जानकारी जुटाने, व्यवहारिक विश्लेषण और क्वांटिटेटिव एनालिसिस का उपयोग किया जाएगा।”